यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने 'सिलसिला' के बाद कभी एक दूसरे के साथ नहीं किया काम, इस वजह से आ गई थी दूरी
जब फिल्म फ्लॉप हुई तो इसका असर सिर्फ कलेक्शन पर ही नहीं पड़ा बल्कि इसने अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के रिश्ते में भी दरार पैदा कर दी.
हिंदी सिनेमा में यश चोपड़ा(Yash Chopra) को रोमांस का बादशाह कहा जाता है. ना जाने कितनी ही शानदार फिल्में उन्होंने इंडस्ट्री को दी तो वहीं अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) भी किसी से कम ना थे. यूं ही इन्हें बॉलीवुड का शहंशाह नहीं कहा जाता. और इन दोनों की जोड़ी साथ में नज़र आई थी फिल्म ‘सिलसिला’(Silsila) में. अभिनेता थे अमिताभ बच्चन व निर्देशक थे यश चोपड़ा. 1981 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ साथ जया बच्चन, रेखा व संजीव कुमार भी अहम किरदारों में थे. आज भी इस फिल्म के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ था कि सिलसिला के बाद अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा ने साथ में कभी काम नहीं किया.
फ्लॉप हुई थी अमिताभ व रेखा की सिलसिला
क्या आप जानते हैं कि सिलसिला एक फ्लॉप मूवी है. भले ही आज भी इस फिल्म के चर्च होते हो, फिल्म के गाने, लव ट्राएंगल आज भी किस्से-कहानियों में खूब सुनाई देता है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक असफल फिल्म साबित हुई थी. हालांकि इस दमदार कास्ट और बैनर को देखते हुए इसके सुपरहिट होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन हुआ सोच से बिल्कुल परे. फिल्म टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी.
अमिताभ और यश चोपड़ा में हुई बयानबाज़ी
जब फिल्म फ्लॉप हुई तो इसका असर सिर्फ कलेक्शन पर ही नहीं पड़ा बल्कि इसने अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के रिश्ते में भी दरार पैदा कर दी. फिल्म के बाद हुए एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने सारा ठीकरा अमिताभ के सिर फोड़ दिया. उन्होंने कहा - अमिताभ अपने काम को लेकर ईमानदार नहीं हैं.' बस फिर क्या था जब अमिताभ ने ये इंटरव्यू देखा तो इसका जवाब देने से वो नहीं चूके. उन्होंने कहा - 'यश चोपड़ा अगर इतने ही प्रोफेशनल थे तो उन्होंने परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल को इस फिल्म से निकालने की खबर दूसरों के द्वारा क्यों भिजवाई थी, उस वक्त उनका प्रोफेशनलिज़्म कहां चला गया था.'
ज़िंदगी भर साथ में नहीं किया काम
बस यही कारण था कि दोनों के बीच दूरी इतनी बढ़ी कि सिलसिला के बाद ये जोड़ी साथ में कभी नज़र नहीं आई. भले ही 19 साल बाद यश चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म मोहब्ब्तें में उन्होंने ज़रुर काम किया लेकिन वो इसलिए क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था ना कि यश चोपड़ा ने.