फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने अपने दिवंगत पिता और फिल्ममेकर यश चोपड़ा के 88वें जन्मिदन पर उन्हें याद किया है. आदित्य ने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ अपने जुड़ाव के अनुभव को शेयर किया है. आज यशराज फिल्म्स के 50 साल भी पूरे हुए हैं. आदित्य चोपड़ा के साथ-साथ फिल्ममेकर करण जौहर ने भी यशराज फिल्म्स के साथ भी अपने जुड़ाव का अनुभव शेयर किया है.
आदित्य चोपड़ा ने लिखा,"1970 में, मेरे पिता यश चोपड़ा ने अपने भाई श्री बीआर चोपड़ा के साथ, सेफजोन और आराम को छोड़कर अपनी खुद की कंपनी बनाई. तब तक, वह बीआर फिल्म्स का एक वेतनभोगी कर्मचारी थे और उसका अपना कुछ भी नहीं था. वह नहीं जानते थे कि व्यवसाय कैसे चलाना है और कंपनी बनाने में क्या जाता है इसका मूल ज्ञान भी नहीं था. वह अपनी प्रतिभा और आत्मनिर्भर होने के सपने के प्रति दृढ़ विश्वास रखते थे.
प्रोडक्शन के नाम पर था एक छोटा कमरा
आदित्य चोपड़ा ने लिखा,"एक रचनात्मक व्यक्ति के खुद को और अपनी कला के अलावा कुछ भी नहीं करने का दृढ़ विश्वास यश राज फिल्म्स को जन्म देता है. राजकमल स्टूडियो वाले वी शांताराम ने विनम्रतापूर्वक उन्हें अपने कार्यालय के लिए स्टूडियो में एक छोटा कमरा दिया. मेरे पिता को तब पता नहीं था, कि जिस छोटी सी कंपनी की शुरुआत उन्होंने एक छोटे से कमरे में की थी, वह एक दिन भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी फिल्म कंपनी बन जाएगी."
यहां पढ़िए आदित्य चोपड़ा का पूरा पोस्ट-
करण जौहर के गुरु थे यश चोपड़ा
करण जौहर ने यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर एक भावुक पोस्ट लिखी हैं. उन्होंने लिखा,"उनकी फिल्मों में मुझे फिल्मों को प्या करना सिखाया. मेरे सिर पर उनके हाथ ने मुझे कैमरे के पीछे लंबे समय तक खड़े रहने की ताकत दी. यश चोपड़ा सिर्फ एक फिल्म निर्माता नहीं थे, बल्कि एक बोनाफाइड संस्थान ... एक विरासत इतनी खूबसूरती से और शानदार ढंग से आगे ले गए मेरे गुरु और शिक्षक आदित्य चोपड़ा.
यहां देखिए करण जौहर का ट्वीट-