यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 7 दिनों में 255 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये फिल्म दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फैंस इस बात को जानने के लिए इच्छुक है कि ये फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 का डिजिटल प्रीमियर होने वाला है. एमेजॉन प्राइम ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए है.  हालांकि फैंस को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा. एमेजॉन ने अभी तक इस डील को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 90 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पर रिलीज होगी. ये समय आगे भी बढ़ सकता है.






अगर आपसे केजीएफ चैप्टर 2 को देखने का इंतजार नहीं हो रहा है तो इसे सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं. ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. केजीएफ चैप्टर 1 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. इस फिल्म का पहला पार्ट एमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


केजीएफ चैप्टर 2 की बात करें तो इसमें यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. संजय दत्त ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.


रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा. हालांकि मेकर्स ने अभी तक थर्ड पार्ट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.


ये भी पढ़ें: सिंगर अंकित तिवारी होटल सर्विस से हुए परेशान, बताया- 'बेटी को सोना पड़ा भूखा'


सिद्धांत चतुर्वेदी से डेटिंग की खबरों के बीच नव्या नवेली नंदा ने बदला अपना इंस्टाग्राम पोस्ट, फैंस लगा रहे थे अटकलें