Ye Ajnabbi में Sidharth Shukla की Co-Star रह चुकीं Kajal Pisal ने कहा, 'वो मेरे भाई की तरह थे और बहुत...'
Kajal Pisal about Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड की दुनिया में भी शोक की लहर सी दौड़ पड़ी है...
Kajal Pisal about Sidharth Shukla: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ 'जाने पहचाने से' (Jaane Pehchaane Se) और 'ये अजनबी' (Ye Ajnabbi) जैसे शोज में काम किया था. काजल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के साथ काम करने के अपने अनुभव और उनके साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में काजल ने कहा, 'सिद्धार्थ और मैंने एक लंबा सफर तय किया था. वो मेरे पसंदीदा को-एक्टर्स में से एक थे. वो सेट पर बहुत पॉजिटिविटी लाते थे. हम शूटिंग के दौरान बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. वो दयालु थे और मेरे लिए एक भाई की तरह थे. लेकिन गुज़रते वक्त के साथ हम दोनों अपने-अपने काम में बिज़ी हो गए. कभी-कभी हम एक-दूसरे से बात करते थे. मैं दुखी हूं और अपने खुद को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं उनके लिए सिर्फ शांति की प्रार्थना करती हूं.'
इसके अलावा काजल ने सिद्धार्थ शुक्ला के स्वभाव के बारे में भी बात की और कहा कि 'वो बहुत खुशमिज़ाज किस्म के इंसान थे. सिद्धार्थ अपनी लाइफ को खूब एंजॉय करते थे, वो भविष्य की चिंता नहीं करते थे. उनकी जैसी जिंदगी जीने का हर कोई सपना देखता है. इसमे कोई शक नहीं है कि वो बहुत मेहनती और जमीन से जुड़े इंसान थे'.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर को दुनिया से चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ की आकस्मिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और उनके फैंस पूरी तरह से तोड़ दिया है. कई लोग तो अभी तक उनके निधन की सच्चाई पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, 6 सितंबर को ब्रम्हा कुमारियों की बहनों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला के लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां उन्होंने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी. सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.
यह भी पढ़ेंः
Pavitra Punia ने कहा, पती-पत्नी से कम नहीं था Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill का Relation