ये रिश्ता क्या कहलाता है के कायरव हैं टिक-टॉक स्टार, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो लंबे समय से चल रहा है और आज भी ये शो टीआरपी बटोर रहा है. शो में कायरव का रोल प्ले कर रहे छोटे उस्ताद तनमय ऋषि टिक - टॉक स्टार भी हैं. उनका वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे.
![ये रिश्ता क्या कहलाता है के कायरव हैं टिक-टॉक स्टार, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप ye rishta kya kehlata hai child artist and naira kartik on screen son kairav Tanmay Rishi is a tiktok star watch video ये रिश्ता क्या कहलाता है के कायरव हैं टिक-टॉक स्टार, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/27222259/kairav-Tanmay-Rishi-is-a-tiktok-star.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टिक-टॉक का क्रेज इन दिनों हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के सितारे भी इन दिनों टिक - टॉक पर छाए हुए हैं. इस टिक टॉक वीडियो का चस्का ये रिश्ता क्या कहलाता है के चाइल्ड आर्टिस्ट कायरव उर्फ तनमय ऋषि के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. तनमय ऋषि के कई टिक - टॉक वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें उनका स्टाइल और अंदाज आपको होश उड़ा देगा. कायरल के कई वीडियो नायरा यानि शिवांगी जोशी के साथ भी देखने को मिल रहे हैं और इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
कायरव ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कार्तिक और नायरा के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. तनमय का एक वीडियो टिक - टॉक पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है उसमें वो नायरा के पास खड़े होकर गाना गाते नजर आ रहे हैं. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा गाना गाकर कायरव नायरा को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं. नन्हें से कायरव का ये अंदाज देख नायरा भी काफी खुश नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दें ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कायरव की गलत संगत ने कार्तिक और नायरा को चिंता में डाल दिया है. शो में इन दिनों काफी कुछ विवाद देखने को मिल रहा है. बताते चलें कार्तिक और नायरा की जोड़ी के साथ - साथ दर्शकों को कायरव की क्यूटनेस भी काफी पसंद आती हैं. खैर आपको इन टिक- टॉक वीडियो को जरिए दिखाते हैं कायरव के बेहतरीन अंदाज जिसे देखकर आप भी कायरव के दीवाने हो जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)