Year Ender 2019 : वो कौन सी इंटरनेशनल वेब सीरीज रहीं जिन्हें दर्शकों का मिला प्यार
वर्ष 2019 में कई वेब सीरीज की चर्चा रही है. कुछ वेब सीरीजों ने दर्शकों के बीच अपनी जगह भी बनाई. लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी भी थी जिनकों लेकर दर्शकों को बहुत उम्मीदें थी लेकिन बाद में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकीं.
![Year Ender 2019 : वो कौन सी इंटरनेशनल वेब सीरीज रहीं जिन्हें दर्शकों का मिला प्यार year ender 2019 most trending foreign web series on Netflix in India like game of thrones the spy breaking bad Year Ender 2019 : वो कौन सी इंटरनेशनल वेब सीरीज रहीं जिन्हें दर्शकों का मिला प्यार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/25205817/GOT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वेब सीरीज के दर्शकों के लिए वर्ष 2019 अच्छा रहा है. इस साल कई देशी और विदेशी शो दर्शकों की पंसद बने रहे. पसंदी की जाने वाली सीरीजों में इसबार भी नेटफ्लिक्स ने बाजी मार ली. जिन वेब सीरीज की सबसे अधिक चर्चा रही वे नेटफ्लिक्स के ही रहे, वे विदेशी शो जो भारत में खूब पसंद किए गए, आइए जानते हैं इनके बारे में
द विचर: इस सीरीज का मुकाबला 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' से माना जा रहा था. इस सीरीज का पहला सीजन आ चुका है. दर्शकों ने इसे भी पसंद किया है. इस सीरीज को लेकर दर्शकों की अलग अलग राय देखने को मिली. इस सीरीज पर जबरदस्त दबाव है. क्योंकि जानकारों का कहना कि यह सीरीज 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' की तरह लोकप्रिय होने का दम रखती है. दर्शकों के बीच इस सीरीज को सराहा गया है.
द स्पाई: विश्व की सबसे बड़ी ऑन डिमांड साइट नेटफ्लिक्स वर्ष 2019 में अपने दर्शकों के लिए कई ओरिज़नल वेब सीरीज़ लेकर आया. इन सीरीज में जिसकी सबसे अधिक चर्चा रही है वह थी 'द स्पाई'. इस सीरीज का कंटेंट खूब पसंद किया. इस वेब सीरीज़ में एक इज़राइली जासूस की कहानी को बेहद असरदार तरीके से पेश किया गया. इसकी पृष्ठभूमि सीरिया से जुड़ी थी. इस सीरीज की कसी हुई कहानी और बेहतरीन निर्देशन दर्शकों को खूब पसंद आया.
ब्रेकिंग बेड: यह सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई.इसमें इस बार पिंक मैन की कहानी दिखाई गई. ब्रेकिंग बेड के सभी सीज़न ख़त्म होने के बाद इसे पेश किया गया. भारतीय दर्शकों ने इस खूब पसंद किया. सीरीज़ से पहले पिंक मैन की कहानी को लेकर काफी चर्चा भी रही. दर्शकों में इस सीरीज को लेकर उत्साह था.
गेम ऑफ़ थ्रोन्स: इस टीवी सीरीज की हमेशा की तरह खूब चर्चा रही. 2019 में 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' के 8 वें सीज़न का लोगों को इंतजार था. इस शो की सोशल मीडिया पर भी चर्चा रही. आठवें सीजन को लेकर जिस तरह की उत्सुकता लोगों में थी वह इस शो को देखने के बाद नजर नहीं आई. शो को देखने के बाद दर्शकों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी उससे कहा जा सकता है कि इस सीरीज को देखकर दर्शकों को निराशा हुई है. यह सीरीज हॉटस्टार पर आई थी.
द आइरिशमैन: निर्देशक मॉर्टिन स्कॉर्सेस ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सदी के बेहतरीन निर्देशकों की लिस्ट में शुमार मॉर्टिन इस बार नेटफ्लिक्स पर 'द आइरिशमैन' लेकर आए. इस जबरदस्त फिल्म में रॉबर्ट डी नीरो, अल पचीनो और जोई पेसी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया. यह फिल्म काफी सुर्खियों में रही. जिसके पीछे इसकी बड़ी स्टारकास्ट थी. इस फिल्म की कहानी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)