(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Year-ender 2021:Tadap से RADHE तक, इस साल की सबसे खराब 5 बॉलीवुड फिल्में, देखें लिस्ट
जैसा कि हम 2021 के अंत में पहुंच चुके हैं, यहां उन सभी फिल्मों को देखा जा सकता है जो इस साल बड़ी निराशाजनक रहीं. अहान शेट्टी की तड़प से लेकर रानी मुखर्जी की बंटी और बबली 2 तक, यहां पूरी लिस्ट है.
Year-ender 2021: केवल दो हफ्तों में, हम 2021 को बॉय-बॉय कर देंगे और नए साल में कदम रखते हैं. कोरोनावायरस की वजह से लगभग 2 सालों से लोग एंटरटेनमेंट के अभाव में जी रहे हैं लेकिन बॉलीवुड फिल्में हमेशा एक तारणहार रही हैं. लेकिन कई फिल्मों ने दर्शकों को काफी निराश किया है. इसीलिए आज हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो इस साल रिलीज़ हुई सबसे जिन्हें दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया.
RADHE: YOUR MOST WANTED BHAI:सलमान खान की फिल्म 'राधे' साल 2021 की सबसे खराब फिल्मों में से एक है. IMDB पर इस फिल्म को 1 रेटिंग मिली हैं. सलमान के ईद के तोहफे का ज्यादातर आनंद भाई के फैंस ने लिया.
HUNGAMA 2: 'हंगामा' की पहली किस्त के फैंस 'हंगामा 2' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन रिलीज़ के बाद इस फिल्म को किसी ने पसंद नहीं किया. फिल्म में शिल्पा शेट्टी की सिनेमा में वापसी और परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग भी इसे बचा नहीं पाई.
TADAP:सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के डेब्यू ने दर्शकों को प्रभावित नहीं किया. एक तेलुगु हिट फिल्म की इस हिंदी रीमेक से दर्शक रिलेट नहीं कर पाए. फिल्म में तारा सुतारिया ने भी लीड रोल निभाया है.
BUNTY AUR BABLI 2: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी रानी-अभिषेक के जादू को फिर से बनाने में नाकाम रही. शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी की अदाकारी भी कोई कमाल नहीं कर पाई.
GIRL ON THE TRAIN:परिणीति चोपड़ा का दमदार अभिनय कौशल भी पाउला हॉकिन्स, द गर्ल ऑन द ट्रेन के इस रूपांतरण को डूबने से नहीं बचा सका.