अलग होने के सालों बाद जब Rekha ने Amitabh Bachchan को लेकर कहा - भगवान ने सारी क्वालिटी एक ही शख्स में कैसे डाल दी
Bollywood: एक मौका था जब रेखा ने चुप्पी तोड़ी थी. एक इंटरव्यू जिसमें रेखा ने अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल रिश्ते पर खुलकर बात की थी. हालांकि यहां भी उन्होंने लव अफयर जैसी बातों को साफ दरकिनार किया था. लेकिन महानायक की तारीफ करने से वो खुद को रोक नहीं पाई थीं.
![अलग होने के सालों बाद जब Rekha ने Amitabh Bachchan को लेकर कहा - भगवान ने सारी क्वालिटी एक ही शख्स में कैसे डाल दी Years after separation, when Rekha asked about Amitabh Bachchan how did God put all the quality in one person अलग होने के सालों बाद जब Rekha ने Amitabh Bachchan को लेकर कहा - भगवान ने सारी क्वालिटी एक ही शख्स में कैसे डाल दी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12214627/fa690751-6653-4a47-b12c-40a695528fcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रेखा(Rekha) और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)...यानि दो नाम और एक फसाना. भले ही दोनों ने हमेशा चुप्पी साधी, कुछ न कहा, दुनिया की नज़रों से खुद को बचाने की लाख कोशिशें की. लेकिन इनकी नज़रों ने जो बयां किया वो बहुत था. लेकिन एक मौका था जब रेखा ने चुप्पी तोड़ी थी. एक इंटरव्यू जिसमें रेखा ने अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल रिश्ते पर खुलकर बात की थी. हालांकि यहां भी उन्होंने लव अफेयर जैसी बातों को साफ दरकिनार किया था. लेकिन महानायक की तारीफ करने से वो खुद को रोक नहीं पाई थीं.
सारी क्वालिटी एक ही शख्स में कैसे आ गई - रेखा
जब रेखा से अमिताभ बच्चन के साथ उनके पर्सनल कनेक्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि उनमें काफी अलग बात थी जिसके कारण उनका पूरा ध्यान उन पर गया. साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ज़माने भर की सारी खूबियां भगवान ने एक शख्स में कैसे डाल दी. रेखा इतने पर ही नहीं रुकी थी उन्होंने बताया था कि कैसे अमित जी की वजह से ही उन्हें प्रोफेशनलिज्म समझ में आया था. उनकी वजह से वो करियर में पूरी तरह से बदल गई थीं.
सिलसिला में किया आखिरी बार काम
रेखा और अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार सिलसिला फिल्म में काम किया था. जो साल 1981 में रिलीज़ हुई थी. ये रेखा, अमिताभ और जया बच्चन की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद मानो इनका साथ काम करने का सिलसिला खत्म ही हो गया. ये जोड़ी कभी साथ दिखाई नहीं दी. कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ के बीच आ रही प्यार की ख़बरों का जब जया को पता चला तो इन्होंने साथ काम करना बंद कर दिया था. हालांकि रेखा ने एक इंटरव्यू में इन वजहों के सही नहीं ठहराया है.
ये बी पढ़ेंः सलमान खान ने लिया कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज, लीलावती हॉस्पिटल में लगा टीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)