Yeh Hai Mohabbatein फेम Shireen Mirza को उनके बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, जल्द हो सकती है शादी
टीवी जगत की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जाअपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज के साथ जल्द शादी करने जा रही हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की खबर दी.

बॉलीवुड के लिए साल 2021 अच्छा साबित होता दिख रहा है. साल के शुरुआत से ही सितारों की जिंदगी में कुछ ना कुछ अच्छा हो रहा है. किसी के घर किलकारी गूंज रही है तो कोई शादी के रिशते में बंधने जा रहा है. अभी बीते दिनों दिया मिर्जा ने शादी रचाई है तो अब छोटे पर्दे की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा जल्द शादी करने जा रही हैं.
शिरीन ने बेहद प्यार से स्वीकारा प्रोपजल को
टीवी शो ये है मोहब्बते में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली शिरीन ने बेहद कम समय में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. एक्ट्रेस शिरीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ओपन है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए सगाई की खबर दी. बता दें, शिरीन पिछले काफी लंबे समय से हसन को डेट कर रही थीं और अब वेलेंटाइन डे के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए उन्हें प्रपोज किया जिसको उन्होंने बहुत प्यार से स्वीकारा.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
दोनों ने अपने इस खास पल की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद देखते ही देखते तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. तस्वीरों में घुटने पर बैठे हसन शिरिन को प्रपोज करते दिख रहे हैं साथ ही शिरीन शौक होने वाला एक्सप्रैशन दे रही हैं. बताया जा रहा है कि शिरिन के हां करते ही हसन ने उन्हें अंगूठी पहना दी. दोनों ने इस मौके पर ब्लैक ड्रैस पहनी थी.
शिरिन के फैंस ने इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया. साथ ही दोनों को शुभकामनाएं देते हुए बेहद प्यार लुटाया. आपको बता दें, हसन सरताज दिल्ली के रहने वाले हैं और एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं.
यह भी पढ़ें.
शादी के बाद अकेले मिठाई बांटती दिखीं Dia Mirza, पति के ना आने की वजह एक्ट्रेस ने खुद बताई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

