वेब सीरीज का खूमार इन दिनों हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. घर बैठे कंफर्ट के साथ फिल्में और वेब सीरीज देखकर एंटरटेनमेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी यूजर्स के लिए हर दिन नया कंटेंट लेकर आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बार पारिवारिक वेब सीरीज देखना अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
ये मेरी फैमिली: ये मेरी फैमिली 90 के दशक के मिडिल क्लास परिवार की कहानी को दर्शाती है. जिसमें एक कपल के तीन बच्चे होते हैं. एक परिवार किस तरह से अपने बच्चों की देखरेख करता है यह इस सीरीज में दिखाया गया है. ये मेरी फैमिली वेब सीरीज को टीवीएफ एप और एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.
होम: होम वेब सीरीज में अनु कपूर लीड रोल में दिखाई देते हैं. इस सीरीज में एक परिवार और उनके पड़ोसियों की कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज को ऑल्ट बालाजी पर देखा जा सकता है.
गुल्लक: गुल्लक वेब सीरीज में एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी को दिखाया गया है. किस तरह से परिवार एक दूसरे के साथ घुल-मिलकर हंसी-खुशी रहता है उसे इस सीरीज में दिखाया गया है. यह वेब सीरीज फैमिली ड्रामा के साथ खूब हंसाती गुदगुदाती भी है. इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
द आम आदमी फैमिली: यह वेब सीरीज एक फैमिली में किस तरह के चैलेंज्स आते हैं उसे दिखाती है. परिवार में खुशियां, दुख-दर्द और स्ट्रग्ल की रियलिटी को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. इस सीरिज को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
मेट्रो पार्क: फैमिली ड्रामा वेब सीरीज मेट्रो पार्क में खूब सारी मस्ती और मजाक देखने को मिलता है. इस सीरीज को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
माइंड द मल्होत्रा: माइंड द मल्होत्रा एक अपर मिडिल क्लास परिवार की कहानी है. जिसमें फैमिली स्ट्रग्ल के साथ पति-पत्नी के रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया गया है. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
शो में लौटते ही अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को लगाया गले ! खिलाड़ी कुमार हंसते-हंसते कह गए ये बात
मुंबई से बाहर स्पेशल डेस्टिनेशन पर बर्थडे सेलिब्रेट करेंगीं आलिया भट्ट, इस खास शख्स संग हुईं रवाना