Hina Khan ने जब सुनाई थी स्ट्रगल स्टोरी, बोलीं- मां से एक्टिंग करियर को लेकर होता था झगड़ा
Hina Khan Opened Up: हिना खान आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. एक बार खुद हिना ने अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी, साथ ही ये भी बताया था कि उनके परिवार का भी सपोर्ट नहीं था.
Hina Khan Struggle: टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद हिना खान (Hina Khan) ने बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया. हिना (Hina) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिना आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. उनकी स्ट्रगल की कहानी किसी इंस्पिरेशन से बिल्कुल भी कम नहीं है. कुछ वक्त पहले ही हिना खान ने अपनी जर्नी को लेकर कई खुलासे किए थे. हिना ने बताया था कि उनका परिवार एक रूढ़िवादी कश्मिरी परिवार है, जहां एक्टिंग करियर के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है. इतना ही नहीं बल्कि उनके परिवार में किसी की लव मैरिज भी नहीं हुई है. हिना ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में वो सबकुछ किया जो उनके परिवार में कभी नहीं हुआ, हालांकि इसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.
हिना (Hina) ने बताया था कि उनके पैरेंट्स तो उन्हें पढ़ाई करने के लिए दिल्ली तक भेजने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन हिना ने कैसे भी करके अपने पापा को मना लिया. इसी दौरान हिना के एक फ्रेंड ने उन्हें सीरियल मे लिए ऑडीशन देने को भी कहा. हिना ने अपने फ्रेंड को मना कर दिया, मगर जब फिर से फोर्स किया तो उन्होंने ट्राई किया. हिना को जल्द ही कास्टिंग डायरेक्टर ने पसंद भी कर लिया था. हिना ने बताया कि इस दौरान उन्हें लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था, जिसकी वजह से वो काफी हैरान थीं. हिना उस वक्त महज 20 साल की थीं और मम्मी-पापा को बिना बताए वो मुंबई आ गईं.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: मम्मी से छुपकर अपने लवर को कॉल करती दिखीं Akshara Singh, कहा - कॉल करें क्या ?
हिना के परिवारवालों से रिश्तेदारों ने खत्म कर लिया था रिश्ता
हिना (Hina) ने ये भी कहा कि प्रोडक्शन की टीम काफी अच्छी थी, जिसकी वजह से घर ढूंढने में काफी आसानी हुई और उन्होंने सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी. हिना ने फिर कुछ हफ्तों बाद हिम्मत जुटाकर इस बारे में अपने परिवार को बताया, हालांकि उनकी फैमिली तैयार नहीं हुई. रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनके पैरेंट्स से रिश्ता खत्म कर लिया. जब हिना के सीरियल को अच्छी टीआरपी मिलने लगी, तो उनके पापा ने कहा कि इसे जारी रखो लेकिन पढ़ाई पर भी ध्यान दो.
हिना खान ने ऐसे की एग्जाम की तैयारी
हिना (Hina) इस दौरान रातभर शूटिंग किया करती थीं और जैसे ही वक्त मिलता पढ़ाई करतीं. दिल्ली जाकर उन्होंने एग्जाम भी दिए, उसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया. हालांकि हिना के लिए चीजें तब भी आसान नहीं थी, कई बार हिना की मां से लड़ाई हुआ कर ती थी. लेकिन हिना के शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला, ये सबसे अच्छी बात रही.
ये भी पढ़ें:- फैंस के लिए बुरी खबर, इमली और आर्यन ने शो को कहा अलविदा, अब इन नए स्टार्स की होगी एंट्री