पहला चेक देख Parul Chauhan नहीं रोक पाई थीं अपने आंसू, कभी परिवार ने भी नहीं देखा था इतना पैसा
Parul Chauhan Facts: बिदाई में रागिनी की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली पारुल चौहान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. इस आर्टिकल में जानते हैं उनसे जुड़े अनसुने पहलू..
Parul Chauhan First Salary: स्टार प्लस (Star Plus) के शो बिदाई (Bidaai) में सांवली लड़की रागिनी की भूमिका निभाकर पारुल चौहान (Parul Chauhan) ने घर-घर में अपनी एख अलग ही पहचान बनाई. बिदाई से पारुल चौहान का छोटे पर्दे पर डेब्यू था, ऐसे में ये शो उनके लिए और भी ज्यादा खास था. वैसे तो अभी तक के करियर में पारुल कई सारे शोज का हिस्सा बन चुकी हैं. लेकिन जैसे आम इंसान के लिए उसकी पहली सैलरी बहुत ही ज्यादा मायने रखती है, वैसे ही पारुल के लिए भी उनकी पहली सैलरी बहुत ही ज्यादा अनमोल थी. एक इंटरव्यू के दौरान पारुल (Parul) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनका पहला चेक 290, 000 का था और जब उन्होंने इस चेक को देखा तो आंखों में आंसू आ गए थे.
पारुल ने आगे ये भी कहा कि मेरे परिवार ने एक साथ कभी इतना पैसा नहीं देखा था, ऐसे में ये किसी भावनात्मक क्षण से बिल्कुल भी कम नहीं था. पारुल (Parul) ने इसके बारे में आगे बात करते हुए कहा कि उनके टीवी पर काम करने की वजह से उनके पिता को वो सम्मान नसीब हुआ है, जिसके वो हकदार थे.एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिता को वो सबकुछ मिल रहा है, जो बहुत पहले मिलना चाहिए था. पारुल ने आगे कहा कि इससे बेहतरीन ढंग से मैं और भी कुछ कर सकती हूं, मुझे बिल्कुल भी नहीं लगता है. अपने काम को मैं बहुत ही ज्यादा अहमियत देती हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी भी नखरे नहीं दिखाए, इसी वजह से शायद उनके पास कोई नकारात्म विचार नहीं रहा. काम को लेकर पारुल कभी भी निराश नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:- Priyanka Chopra Throwback Pic: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, बचपन की तस्वीर की शेयर
सिर्फ दिखने के लिए काम नहीं करना चाहतीं पारुल
उनका कहना है कि जो आपके भाग्य में होता है वही मिलता है. ऐसे में वो मानसिक रूप से बुरे के लिए भी तैयार रहती हैं. साल 2019 तक पारुल चौहान स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का हिस्सा रहीं, हालांकि तीन सालों से वो शो में नजर नहीं आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिलहाल नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं. पारुल का यही कहना है कि उन्हें वही मिलेगा जिसकी वो हकदार हैं. साथ ही पारुल (Parul) ने ये भी कहा कि वो सिर्फ दिखने और पैसे के लिए काम नहीं करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:- इस वजह से Vijay Deverakonda ने कभी किसी को नहीं कहा है- I Love You Too, रिलेशनशिप में नहीं करते थे विश्वास