'ये रिश्ता...' से टर्मिनेट होने के बाद सलमान खान के शो में एंट्री लेंगे शहजादा-प्रतीक्षा? जानें क्या है सच्चाई
Bigg Boss OTT 3: शो के मेकर्स ने शहजादा और प्रतीक्षा को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से बर्खास्त कर दिया. उन्होंने खुलासा किया कि शहजादा ने सेट पर यूनिट के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.
!['ये रिश्ता...' से टर्मिनेट होने के बाद सलमान खान के शो में एंट्री लेंगे शहजादा-प्रतीक्षा? जानें क्या है सच्चाई Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Shehzada Dhami Pratiksha Honmukhe to participate in Salman Khan show Bigg Boss OTT 3 'ये रिश्ता...' से टर्मिनेट होने के बाद सलमान खान के शो में एंट्री लेंगे शहजादा-प्रतीक्षा? जानें क्या है सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/192fb52241618572171b30b6365595a71710927944582618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस समय काफी चर्चा में चल रहा है. ये शो टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो रहा है और हाल ही में निर्माता राजन शाही ने लीड एक्टर्स को शो से बाहर कर सभी को चौंका दिया. जनरेशन स्टोरी की नई कहानी हाल ही में शुरू हुई है और इसमें समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे थे.
सलमान खान के शो में एंट्री लेंगे शहजादा-प्रतीक्षा?
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने शहजादा और प्रतीक्षा को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से बर्खास्त कर दिया. उन्होंने खुलासा किया कि शहजादा ने सेट पर यूनिट के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और प्रतीक्षा भी मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं. ये कहा गया कि शहजादा और प्रतीक्षा एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताते थे और प्रतीक्षा भी शहजादा के नक्शेकदम पर आंख मूंदकर चल रही थी.
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में लेंगे एंट्री!
आपको बता दें कि शो और एक्टर्स को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है. इन सभी विवादों के बीच शहजादा और प्रतीक्षा को सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किए जाने की खबरें सामने आई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादा और प्रतीक्षा बिग बॉस ओटीटी 3 या फिर बिग बॉस 18 में दिखाई दे सकते हैं.
सलमान खान का शो बना दोनों को निकालने की वजह?
शहजादा धामी और प्रतीक्षा होमनुखे को शो से निकालने की कई वजह सामने आई है. कहा तो ये भी जा रहा है कि इन दोनों को सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया था, जिसके लिए शहजादा और प्रतीक्षा ने राजन शाही को मैसेज तक किया और शो का हिस्सा बनने की इच्छा जताई लेकिन राजन ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया. हालांकि अभी तक उनके एक्जिट से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)