Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा का 'ट्रक स्टंट' वीडियो हुआ वायरल, फैंस को लगे बेहद हॉट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: सीरियल में नया ट्रैक चल रहा है कि हर्षद और उनकी फैमिली को नील की सच्चाई के बारे में पता चलता है. इसके लिए ही हर्षद ने एक ट्रक स्टंट किया है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: इन दिनों टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है. उनकी केमेस्ट्री लोगों का ध्यान खिंचने में कामयाब रही है. हालांकि इस बार अकेले हर्षद के हॉटनेस की चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने एक ऐसा ट्रक स्टंट परफॉर्म किया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोग उन्हें हॉट बुला रहे हैं.
फैंंस को पसंद आ रहा एग्रेसिव नेचर
सीरियल में नया ट्रैक चल रहा है कि हर्षद और उनकी फैमिली को नील की सच्चाई के बारे में पता चलता है. उन्हें गोद नहीं लिया गया है, बल्कि वह मिस्टर बिरला और डॉ. अवनि के नाजायज बेटे हैं. अब यह सच्चाई सामने आ गई है और इस सीक्वेंस के लिए ही हर्षद को एक एग्रेसिव ट्रक स्टंट करना पड़ता है. अब हर्षद को तो इस स्टंट को लेकर इतना प्यार मिल रहा, देखतें हैं कि सच्चाई सामने आने के बाद नील का क्या होता है.
एग्रेसिव नेचर में लग रहे बेहद हॉट
हर्षद का ट्रक स्टंट तेजी से वायरल हो गया. लोग उनके एग्रेसिव नेचर को खूब पसंद कर रहे हैं. उन्हें इस स्टंट के दौरान हर्षद बेहद हॉट लग रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट्स कर हर्षद के नए अवतार की तारीफ की है. एक फैन ने कहा है कि किसी का नहींं पता, मगर मेरे लिए सिर्फ वही हैं जो इस तरह के सीन करते हुए भी हॉट लग सकते हैं.
No matter what everyone says,for me he is the only one who can pull off just scenes while looking extremely hot. He is the best and will always be 💕✌.
— Harini (@ph_12_06) June 6, 2022
Muted so many accounts from the mrng and idc #yrkkh https://t.co/cEZVyTEu3t
This is our AGRESSIVE #AbhimanyuBirla.🔥 This BGM is his signature mark.
— Wind_Under_His_Wings_indu_lvs_ Harshu❣️❤️💋 (@IndulvsHC) June 6, 2022
Amalgmation of emotions anger, hurt 💔 n freeze on knowing the truth n the Past of PB#HarshadChopda looks damn 🥵hot n handsome in Olive Green Coat. Stunts are 🔥 handing on truck n jump n get off #yrkkh pic.twitter.com/6tDpUFgXUB
अब वीडियो आपके सामने भी है. आप खुद ही डिसाइड कीजिए कि हर्षद इस स्टंट में कैसे लग रहे हैं. वैसे इस स्टंट को हर्षद ने बहुत अच्छे से परफॉर्म किया है. स्टंट के दौरान उनकी आंखों के एक्सप्रेशन के तो क्या ही कहने. किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी हैं.
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने IIFA से शेयर की ऐसी तस्वीर, लोग कहने लगे- "आपके जलवे हैं, वरना..."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
