पीला सूट, गुलाबी दुपट्टा और खुले बाल, स्टेज पर पूरे स्टाइल से पहुंचीं Sapna Choudhary, पहले नहीं देखा होगा ऐसा डांस
हाल ही में सपना चौधरी का स्टेज पर किया गया डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनका डान्सिंग स्टाइल काफी अलग है. ये वीडियो लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है.
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के बारे में हम क्या कहें. सालों से हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री पर राज कर रहीं सपना का जलवा वीर साहू(Veer Sahu) के साथ शादी करने और मां बनने के बाद भी कम नहीं हुआ है. आज भी उनका वहीं जादू बरकरार है जो 2 साल पहले तक था. उनके वीडियो सॉन्ग तो हर हफ्ते रिलीज़ होते ही रहते हैं लेकिन पुराने स्टेज परफॉर्मेंस के ज़रिए भी वो ख़बरों में बनी रहती हैं. वहीं हाल ही में उनका स्टेज पर किया गया डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनका डान्सिंग स्टाइल काफी अलग है.
स्टेज पर खूब लहराए खुले बाल
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) इस वीडियो में स्टेज पर पीले रंग के सूट, गुलाबी दुपट्टे में नज़र आ रही हैं जिन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है. और वो जबरदस्त डांस कर रही हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो में उनके डांस का स्टाइल काफी अलग है. इससे पहले वो इस तरह का डांस करती नहीं देखी गई हैं.
इस वीडियो में सपना चौधरी काफी खूबसूरत लग रही हैं. वही ये वीडियो अब तक 2 करोड़ 98 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडिया क्वीन हैं सपना चौधरी
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने वीडियोज़ से यूट्यूब पर तो धूम मचाती ही हैं साथ ही सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेहतरीन फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जो पल में वायरल होते रहते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने भी दिए हैं जो केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में धमाल मचा चुके हैं. और इन्हीं गानों की बदौलत सपना बिग बॉस तक जा पहुंची थीं. बिग बॉस में जाने के बाद वो घर घर में जाना माना नाम बन गईं. और उन्हें अभय देओल के साथ नानू की जानू फिल्म में एक गाना करने का मौका भी मिला था.
ये भी पढ़ें ः बेली डांस के बाद अब Nora Fatehi ने लगाया पंजाबी डांस का तड़का, देखकर बताएं 10 में से कितने नंबर देंगे आप