अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) आज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. भले ही दो सालों से वो बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की बेहतरीन और शानदार फिल्मों में काम करके खुद को दमदार अभिनेत्री साबित किया है. अनुष्का काफी स्टाइलिश हैं और उनकी हर अदा फैंस को बहुत ही पसंद आती है. लेकिन शुरुआती दौर में एक शख्स ऐसा भी था जिन्होंने अनुष्का को साफ साफ कह दिया था कि वो ज्यादा खूबसूरत नही हैं. क्या आप जानते हैं कौन था वो शख्स? 


अनुष्का ने किया था खुलासा



अनुष्का शर्मा ने करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन(Koffee With Karan) में खुद इस बात का खुलासा किया था. उनके मुताबिक जब वो इंडस्ट्री में नई थी और उन्हें ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म ऑफर हुई उसी दौरान का ये किस्सा है. अनुष्का फिल्म के सिलसिले में बात करने के लिए उस वक्त आदित्य चोपड़ा(Aditya Chopra) के ऑफिस में गई थीं. उन्हें फिल्म की फीमेल लीड का रोल ऑफर हुआ था. वो काफी खुश थीं. लेकिन इसी मुलाकात के दौरान आदित्य चोपड़ा ने उनसे कहा था कि आप टैलेंटेड तो हैं लेकिन उतनी गुड लुकिंग नहीं हैं. इसीलिए इंडस्ट्री में आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी. 


शाहरुख के साथ थी पहली फिल्म 



हालांकि अनुष्का शर्मा काफी लकी रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ की थी. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई थी. और सुपरहिट भी रही थी. इस फिल्म के बाद अनुष्का शर्मा बदमाश कंपनी, बैंड बाजा बारात, पटियाला हाउस में नज़र आई. लेकिन जब तक है जान ने उनके करियर को फिर से रफ्तार दी. उनके लुक्स और अभिनय में निखार आया. और वो पीके, एनएच 10, ए दिल है मुश्किल, दिल धड़कने दो, सुलतान, संजू, सुई धागा और ज़ीरो जैसी फिल्मों में नज़र आई. 


ज़ीरो थी आखिरी फिल्म


अनुष्का शर्मा की आखिरी फिल्म ज़ीरो थी. जो 2018 दिसंबर में रिलीज़ हुई. इस फिल्म के बाद वो अब तक सिल्वर स्क्रीन पर नज़र नहीं आई हैं. हालांकि उन्होने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी शुरु कर दिया है. जिसमें पाताल लोक वेब सीरीज़ का प्रोडक्शन हुआ. और ये सीरीज़ और इसके एक्टर इस साल की बेस्ट सीरीज़ और बेस्ट एक्टर का खिताब जीत चुके हैं. 


ये भी पढ़ें ः दुबई में हनीमून इन्जॉय कर रहे हैं Yuzvendra Chahal और Dhanashree, पहुंचे फेम पार्क, भालू को खिलाया खाना