साउथ इंडियन टीनेज गर्ल अनविथा कोल्लीपारा आज एक भारतीय-अमेरिकी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती है. अनविथा की उम्र महज 19 साल है, मगर उनके काम और हौसले को जानकर आप दंग रह जाएंगे. अनविथा एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जो केयरगुड नाम की संस्था को चलाती है. यह संस्था विशेष तौर पर भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका, लंदन, यूरोप आदि में भी काम करती है.
केयरगुड के जरिए अनविथा ने अपने कार्यों को ऊंचाई तक पहुंचाया है. इतना ही नहीं, फॉर्ब्स के अनुसार अनविथा उन टॉप सोशल एक्टिविस्ट और एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में आती है, जो दुनिया भर में मशहूर है. केयरगुड के जरिए अनविथा ने ऐसे बहुत से सोशल वर्क किए हैं, जो चर्चा में है.
इन सोशल वर्क में वृद्धाश्रम में रोगियों के लिए दवाओं का वितरण कराना, गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन, अनाथ आश्रम में बच्चों की पढ़ाई और उनके मनोबल को प्रेरित करने के लिए फ्री सेमिनार आयोजित करना, ग्रामीण बच्चों को सोलर एनर्जी के बारे में वर्कशॉप प्रशिक्षण इत्यादि काम शामिल है.
इन कामों को केयरगुड की फाउंडर अनविथा कोल्लीपारा पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है. देश में नाम करना आसान होता है लेकिन अपने देश का नाम दूसरे विकसित देशों में करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है और इसी चुनौती का सामना कर सच कर दिखाया है कालीकट की रहने वाली 19 वर्षीय अनविथा कोल्लीपारा ने. आज अनविथा बहुत से भारतीय टीनेजर के लिए प्रेरणा है और कुछ के लिए रॉल मॉडल भी है.