Kajal Aggarwal के एथनिक लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों को जीता है...
![Kajal Aggarwal के एथनिक लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें You will be blown away by Kajal Aggarwals ethnic looks see her beautiful pictures Kajal Aggarwal के एथनिक लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/ffa8dd89a8c91f0ce7ca9c94efac31a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) दर्शकों के बीच न सिर्फ अपनी अदाकारी को लेकर बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं. काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वैसे तो काजल पर हर स्टाइल सूट करता है लेकिन उन्हें ट्रडिशनल लुक ज्यादा पसंद है. कई बार वो अपने इंडियन लुक से इंटरनेट पर आग लगा चुकी हैं. वहीं, काजल की एक और खास बात है कि वो हर लुक को अपनी सादगी से और क्लासी बना देती हैं. उन्हें न सिर्फ शीक लुक्स पसंद है बल्कि उनके ऑउटफिट्स में एक एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट बैलेंस दिखाई देता है.
View this post on Instagram
यहां देखें काजल का पहला लुक जिसमें उन्होंने एक सिंपल व्हाइट शरारा सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ है. स्लीक स्ट्रेट बाल, न्यूड लिप्स, परफेक्ट मेकअप और मैचिंग झुमका ने उनके इस सिंपल लुक को क्लासी बनाया था.
View this post on Instagram
हम आपके लिए काजल अग्रवाल का एक और शानदार लुक ढू्ंढ कर लाए हैं जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर का शरारा सेट पहना है. इस पूरे सूट पर पोल्टा डॉट वाला प्रिंट था जिसे एक्ट्रेस ने बड़े स्टाइल से कैरी किया. खुले बाल, स्टेटमेंट इयरिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ काजल अपने लुक को स्टाइल किया था.
View this post on Instagram
काजल का ये लुक काफी हटके है, जिसमें उन्होंने एक शरारा पैंट के साथ मैचिंग ब्लैक ब्लाउज पहना था. प्लंजिंग नेकलाइन वाला ये ब्लाउज उन पर काफी सूट कर रहा था साथ ही लुक को कम्पलीट करने के लिए काजल ने इसके साथ ब्लैक दुपट्टा भी कैरी किया था.
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानते हैं Vani Kapoor की परफेक्ट बिकिनी बॉडी का राज?
Pink कलर की क्वीन हैं Shweta Tiwari, यकीन नहीं होता तो देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)