बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी किताब अनफिनिश्ड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी किताब को काफी प्रमोट करते हुए भी दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, प्रियंका की इस किताब में उनकी रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ तक जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. इसी के साथ प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्वेटर पहने नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस स्वेटर की क़ीमत बहुत ज्यादा बताई जा रही है.
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी किताबों पर साइन करती नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्राउन कलर का स्वेटर पहन रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस स्वेटर की क़ीमत 1 लाख 89 हजार रुपये बताई जा रही है. प्रियंका चोपड़ी अपनी इस वीडियो में पिंक ट्रैक सूट पहने हुए नज़र आ रही हैं और किताब को हाथों में लेकर अपने घर में घूमती हुईं नजर आईं. इस वीडियो को अभी तक 9,04,020 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर फिल्म द व्हाइट टाइगर में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और आदर्श गौरव भी दिखाई दिए थे. हाल ही में प्रियंका ने टेक्स्ट फॉर यू और मैट्रिक्स 4 की शूटिंग पूरी की है.