अगर टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस की बात हो तो लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने साल 2006 में टीवी शो ’शश्श्श.. कोई है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद बनू मैं तेरी दुल्हन और ’ये हैं मोहब्बतें’ जैसे टीवी शोज में काम करके दिव्यांका ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई. आप दिव्यांका त्रिपाठी की सफलता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 2018 और 2019 में उनका नाम फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट में दर्ज हुआ था.






दिव्यांका त्रिपाठी का स्टाइल भी लाजवाब है. आज लाखों लड़कियां उनके स्टाइल को कॉपी करती हैं. यहां देखिए कि कैसे उन्होंने एक सिंपल मैक्सी ड्रेस को अपने अंदाज से स्टाइलिश बनाया. लुक को पूरा करने के लिए दिव्यांका ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को कर्ल किया हुआ था. न्यूड लिप्स, परफेक्ट मेकअप और छोटे स्ट्ड के साथ उन्होंने लुक को क्लासी बनाया.






एक पाउडर ब्लू अनारकली सूट में दिव्यांका त्रिपाठी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. मैचिंग दुप्पटा और न्यूड हील्स ने उनके लुक को पूरा किया. साथ ही दिव्यांका ने अपने इंडियन लुक को छोटे स्ट्ड और मैसी पोनीटेल के साथ पूरा किया था.






दिव्यांका का ये लुक हमें बेहद पसंद आया, जिसमें उन्होंने एक बेज मिनी स्कर्ट के साथ प्लेन ब्लैक टॉप को पेयर किया था. इस टॉप में पफ स्लीव्स थी जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थीं. पोकर स्ट्रेट हेयर, पिंक लिप्स, स्ट्रैपी हील्स और परफेक्ट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक से फैंस का दिल जीता. 


ये भी पढ़ेंः


Deepika Padukone से Sonam Kapoor तक, Neon Gowns में फैंस का दिल धड़का चुकी हैं ये 5 एक्ट्रेस


Deepika Padukone या Katrina Kaif, ब्लैक लहंगे में किसके हुस्न ने लूटा आपका दिल