हाल ही में हमने आपको बताया था कि बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैदर' (Haider) में अपनी भूमिका के लिए कोई फीस नहीं ली है. फिल्म 'हैदर', जो उनके करियर की सबसे सफल और समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्मों में से एक है. लेकिन यहां हम 'हैदर' के बारे में नहीं बल्कि उनकी अगली फिल्म 'जर्सी' के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके लिए शाहिद ने मोटी फीस ली है. फिलहाल शाहिद कपूर फिल्म 'जर्सी' (Jersey) की तैयारियों में लगे हुए हैं. ये एक तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है जो क्रिकेट के खेल पर आधारित है.
गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित, 'जर्सी' एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी जिसमें साउथ स्टार नानी और श्रद्धा श्रीनाथ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है जो क्रिकेट के खेल में माहिर है और खेल छोड़ने के दस साल बाद, इस दुनिया में एक बार फिर कदम रखता है. अब इस फिल्म को हिंदी में उसी नाम से बनाया जा रहा है इसमें शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की अपार सफलता के बाद अब शाहिद के फैंस को फिल्म 'जर्सी' से काफी उम्मीदें हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कपूर इस फिल्म के लिए मेकर्स से 35 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं और साथ ही वो फिल्म के मुनाफे को भी शेयर करेंगे. सूत्रों के मुताबिक शाहिद ने फिल्म जर्सी के मुनाफे में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी और 35 करोड़ की डिमांड की है जिसे मेकर्स ने मंजूरी भी दे दी है.
वैसे तो फ़िल्म जर्सी 28 अगस्त, 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण अभी इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है. फिल्हाल फिल्म की शूटिंग जारी है. वहीं इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा होना बाकी है.