सुहाना खान को छोटे भाई अबराम ने दिया प्यारा बर्थडे कार्ड, वायरल हो रही है तस्वीर
सुहाना ने शनिवार को कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देते हुए देखी जा सकती है. सुहाना ने गुलाब की और अपने छोटे भाई अबराम द्वारा बनाए गए जन्मदिन के कार्ड की तस्वीर भी साझा की.
सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जिन्होंने एक दिन पहले अपना 20वां जन्मदिन मनाया, ने अपने जन्मदिन का लुक साझा किया है. सुहाना ने शनिवार को कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देते हुए देखी जा सकती है. सुहाना ने गुलाब की और अपने छोटे भाई अबराम द्वारा बनाए गए जन्मदिन के कार्ड की तस्वीर भी साझा की.
अबराम ने कार्ड पर लिखा है, "तुम दुनिया की सबसे अच्छी बहन हो." वहीं तस्वीर के कैप्शन में सुहाना ने लिखा, "मैं आगामी 10 सालों में 30 की हो जाउंगी." पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कटरीना कैफ ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया.
View this post on Instagram
वहीं सुहाना की सबसे अच्छी दोस्त अनन्या पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "अच्छी तस्वीर सु."
उल्लेखनीय है कि अनन्या ने सुहाना के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इसके साथ लिखा, "मैं दो चीजें सबसे ज्यादा मिस कर रही हूं - एक है बाहर जाना और दूसरी सुहाना!!! 20वां जन्मदिन मुबारक हो सु, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बेबी ही रहोगी."
अनन्या द्वारा साझा की गई एक दूसरी तस्वीर में सुहाना उनके कंधे पर चढ़ी नजर आ रही हैं.
इसके साथ अनन्या ने लिखा, "हमेशा तुम्हारा सहारा मिला."
सुहाना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "हाहाहा, यह तस्वीर उतनी भी बुरी नहीं है. मैं भी तुमसे प्यार करती हूं. धन्यवाद. मुझे भी तुम्हारी याद आ रही है."
सुहाना आज कल फिल्म निर्माण की पढ़ाई करने के चलते न्यूयॉर्क में हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने परिवार संग मुंबई में रह रही हैं.
यहां पढ़ें
क्या 'क्रिश 4' में होगी जादू की वापसी? ऋतिक रोशन ने दिया है ये संकेत