YRF ने अपने दर्शकों को दिया दिवाली गिफ्ट, सिनेमाहॉल में सिर्फ 50 रुपये में देख पाएंगे सुपरहिट फिल्म
इस दीवाली पर लोगों को सिनेमा हॉल तक लाने के लिए यशराज फिल्म्स ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. अब लोग केवल 50 रुपये में बड़े पर्दे पर फिल्म देख सकेंगे.
Yash Raj Film ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए 3 बड़े मल्टीप्लेक्स चेन, पीवीआर सिनेमा, आइनॉक्स और सिनेपॉलिस एक साथ आ रहे हैं. दरअसल अपने 50 साल पूरे होने पर YRF ने देश के बड़े सिनेमाहॉल्स को अपनी सदाबहार और सुपरहिट फिल्में फ्री में चलाने की इजाजत दे दी है. अब सिनेमा घरों में पुरानी फिल्में फिर से रिलीज होंगी. ये फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज की जा रही है ताकी महामारी की मार से दिवाली फिकी न पड़ जाए. दर्शक इन फिल्मों को केवल 50 रुपए की टिकट पर देख सकेंगे.
यश राज फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्मों की लाइब्रेरी से जिन फिल्मों को इस दिवाली फ्री में चलाने की इजाजत दी है, उनमें सिलसिला’, ‘बंटी और बबली’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘एक था टाइगर’, ‘जब तक है जान’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘दम लगा के हईशा’, ‘सुल्तान’, ‘मर्दानी’, ‘वीर जारा’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्में शामिल हैं. लोगों को इन फिल्मों को देने के लिए केवल 50 रुपए देने होंगे.
आपको बता दें, इस साल कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. सिनेमा हॉल 7 महीने बंद रहे जिससे फिल्म इंडस्ट्री 3500 करोड़ का नुकसान हो गया.
इसके बाद 15 अक्टूबर से थिएटर्स तो खुल गए लेकिन दर्शक नही आए. ऐसे में अब माना जा रहा है YRF की इन सुपरहिट फिल्मों को दिखाकर सिनेमाघरों की खोई रौनक वापस आ सकती है.