युविका चौधरी ने पहली बार तोड़ी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी, बेबी बंप की तस्वीरों पर कही ये बात
शादी के बाद अब इस बात की चर्चा काफी जोरों पर है कि युविका प्रेग्नेंट है. अब पहली बार युविका ने इस खबरों पर रिएक्ट किया है और इसकी सच्चाई सभी को बता दी है.
अभिनेत्री युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की जोड़ी सबसे लोकप्रिय स्टार जोड़ियों में शुमार है. वहीं शादी के बाद अब इस बात की चर्चा काफी जोरों पर है कि युविका प्रेग्नेंट है. अब पहली बार युविका ने इस खबरों पर रिएक्ट किया है और इसकी सच्चाई सभी को बता दी है.
दरअसल, युविका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पिंक अनारकली सूट पहना हुआ है. इसे देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि युविका प्रेग्नेंट हैं.
लोगों को वीडियो देखकर लगा कि युविका अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट कर रही हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें आने वाले नन्हें मेहमान के लिए बधाईयां देना शुरू कर दिया. लेकिन युविका चौधरी प्रेग्नेंट नहीं हैं. उन्होंने इस बात को साफ़ भी कर दिया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. युविका ने यह भी बताया कि वह अभी एक बीमारी से ठीक हुई हैं.
View this post on InstagramKarwa Chauth par ek reel toh Banti hai ???????????? @princenarula @ornaz_com
युविका चौधरी ने यह भी बताया है कि वह अपनी जिंदगी के किसी मोड़ पर बच्चा जरूर चाहती हैं. लेकिन अभी वो समय नहीं आया है. युविका ने कहा, 'वो तब होगा जब उसके होने का सही समय होगा.'' दरअसल, युविका को कोरोना हो गया था जिसके बाद हेल्थ इश्यूज के कारण उन्होंने वेट गेन कर लिया था.
वहीं अपने आउटफिट को लेकर युविका ने कहा कि शायद किसी एंगल से उनका बेबी बम्प लग रहा हो, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है. पति प्रिंस नरूला के बारे में बात करते हुए युविका ने कहा कि वह उनके साथ पंजाब से मुंबई आए हैं. दोनों ने साथ में करवा चौथ मनाया.