Dhanshree के साथ Maldives में छुट्टियां मना रहे हैं Yuzvendra chahal, शेयर की रोमांटिक फोटो और वीडियो
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पत्नी धनश्री के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों ने वहां की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है.जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
![Dhanshree के साथ Maldives में छुट्टियां मना रहे हैं Yuzvendra chahal, शेयर की रोमांटिक फोटो और वीडियो Yuzvendra chahal is in maldives with wife dhanashree sharma Dhanshree के साथ Maldives में छुट्टियां मना रहे हैं Yuzvendra chahal, शेयर की रोमांटिक फोटो और वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/27191701/yuzi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर सभी को दी थी. बता दें कि देश में फैली कोरोना महामारी के चलते दोनों ने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में ही शादी की थी. इनकी शादी की तस्वीरें कई दिनों तक इंटरनेट पर वायरल हुई थी. वहीं अब दोनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं.
युजवेंद्र ने शेयर की रोमेंटिक फोटो
हाल ही में धनश्री ने मालदीव की कुछ फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में युजवेंद्र और धनश्री रोमेंटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं युजवेंद्र ने भी इसकी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.जिसमें दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं.फोटो के साथ युजवेंद्र ने लिखा कि, खोने के लिए ये कोई बुरी जगह नहीं है.
View this post on Instagram
धनश्री ने शेयर किया वीडियो
वहीं धनश्री ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.जिसमें वो समुद्र के किनारे घूमती दिखाई दे रही है. वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा है कि, स्वर्ग में कुछ शानदार पल बिता रही हूं. बता दें कि धनश्री डांस कोरियोग्राफर भी है और वो यूट्यूब पर अपने डांस वीडियो भी शेयर करती रहती है.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ें-
सलमान के बाद राखी की मदद के लिए आगे आए सोहेल खान, बोले- कोई भी जरूरत हो तो मुझे कॉल करें राखी
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की बिकिनी फोटो पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)