भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल साल 2020 के दिसंबर में धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. युजवेंद्र की पत्नी धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर हैं और वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और डांस वीडियो को लेकर खलबली मचा देती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस के वीडियो भरे हुए हैं और इस बात को साबित करते है कि उनको डांस करने का बहुत शौक है. हाल ही में धनश्री वर्मा का एक नया पंजाबी गाना रिलीज किया गया. गाने के बोल है 'ओये होये होए.' धनश्री इस वीडियो में जस्सी गिल के साथ दिखाई दे रही हैं. इस गाने को जस्सी गिल और सिमर कौर ने गाया है.
ये गाना 6 घंटे पहले रिलीज किया गया जिसे अभी तक 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. यूट्यूब पर भी उनके वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं. इस गाने को एक विशाल सेट पर शूट किया गया और अरविंद खैरा द्वारा इस गाने को निर्देशित किया गया है. हाल ही में धनश्री ने पंजाबी गायक जस्सी गिल के साथ मिलकर काम किया. धनश्री वर्मा हाल ही में युजवेंद्र के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दी थी.
मालदीव से भी धनश्री वर्मा सोशल माडिया पर अपने फैन्स के लिए कई फोटोज और वीडिया को शेयर करती दिखाई दी थीं. कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का पहला वीडियो 'ओये होये होए' रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा गया है. उनके चाहने वाले धनश्री पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस बीच उनके पति क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के फैन्स के मजेदार कॉमेंट्स दिखाई दे रहे हैं.