बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) अपने पति जैद दरबार के संग एक रोमांटिक गाने पर बेहद ही खूबसूरत डांस करती दिखाई दे रही हैं. गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वो अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इंटरनेट पर गौहर खान और जैद दरबार का एक डांस वीडियो धमार मचा रहा है. इस डांस वीडियो में जैद दरबार का आखिर में बैलंस बिगड़ जाता है जिसकी वजह से गौहर खान जमीन पर गिर जाती है. लेकिन जब वो डांस करना नहीं छोड़ती. देखें दोनों का प्यारा सा डांस वीडियो.



वहीं इस डांस वीडियो में दोनों बेहद ही स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं. जैद दरबार ने येलो कलर की शर्ट के नीचे व्हाइट टी शर्ट को कैरी किया हुआ है साथ ही डेनिम के उन्होंने अपने लुक को पूरा किया हुआ है. गौहर खान की बात करें तो उन्होंने पीच कलर की शर्ट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट को कैरी किया हुआ हैं. गौहर खान डांस के साथ-साथ काफी क्यूट एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. आपको बता दें, ये वीडियो इंटरनेट पर 15 नवंबर 2020 को अपलोड की गई थी. अभी तक इस वीडियो को 55,24,424 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.





गौहर खान जल्द ही अपनी आने वेब सीरीज ‘तांडव’ में नज़र आने वाली है. वेब सीरीज तांडव में गौहर खान के साथ सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में गौहर खान बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में भी नजर आई थीं.