एक्ट्रेस जरीन खान बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक फिल्म से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. जरीन खान इसके साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस से जुड़ी रहती हैं. जरीन खान अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां के साथ डांस ऑफ गेम में मस्ती भरे अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.






 


जरीन खान के इस डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी मम्मी और रिश्तेदारों के साथ स्क्रीन को देखते हुए झूम रही हैं. वीडियो में जरीन खान ने व्हाइट कलर का टॉप और उसके साथ ब्लैक कलर की पैंट को कैरी किया हुआ है. जरीन खान ने अपने इस डांस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आई लव यू मम्मी.’ इस वीडियो को अभी तक 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


जरीन खान भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह हमेशा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं. करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'वीर (2010)' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी नजर आई थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा नहीं लहरा पाई. इतना ही नहीं 2017 में आई उनकी 'अक्सर 2' को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. एक्ट्रेस बॉलीवुड के अलावा तेलुगु और पंजाबी सिनेमा में भी हाथ आजमा चुकी हैं.