Zareen Khan ने किया पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस, देखें थ्रोबैक Video
जरीन खान का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस 'लगदी लाहौर दी आ' गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.
बॉलवुड एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. फैन्स भी जरीन खान की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इन दिनों जरीन खान का एक पुराना डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. वीडियो में जरीन पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने 'लगदी लाहौर दी आ' पर बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. फैन्स कमेंट कर एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस की तारीफ कर रहे हैं.
जरीन खान के इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं. डांस के दौरान जरीन पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को हुसैन नावेद नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है.
बता दें कि जरीन खान ने अपने करियर के शुरुआती समय में काफी संघर्ष किया. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका वजन 100 किलो से अधिक था लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करके इसे कम किया. जरीन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं एयरलाइन में नौकरी करना चाहती थी. मैंने इसके लिए 52 किलो वजन घटाया.
जरीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम फिल्म 'वीर' से रखा. इस फिल्म में वह सलमान खान संग नजर आईं. जरीन 'रेडी', 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3' और '1921' में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. जरीन के फैन्स उनकी एक्टिंग और डांस को बेहद पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें:
भोजपुरी स्टार खेसारीलाल का गाना 'निमन चीज चिखाईब' यूट्यब पर मचा रहा धमाल, आपने देखा क्या?