बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके जरिए शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह जिम में अलग-अलग वर्कआउट करती दिख रही हैं.
वीडियो में उन्होंने 'डोंट रश' (Don't Rush) का एक अलग ही वर्जन का ईजाद किया है. इस वीडियो को शेयर करती हुईं अभिनेत्री लिखती हैं, 'अब यह मेरा 'डोंट रश' वर्जन है. तुम्हारा क्या है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो जरीन प्रिंस नरूला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. जरीन ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में रिलीज हुई ‘वीर’ फिल्म से की थी. इसमें उनके अपोजिट थे सलमान खान. सलमान के साथ करियर शुरू करने के बाद भी जरीन का करियर कुछ खास गति नहीं पकड़ पाया. बॉलीवुड के साथ ही जरीन तमिल, तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमा चुकी हैं.
पिछले दिनों जरीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कैटरीना कैफ की लुकअलाइक होने के चलते उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचा है. जरीन ने कहा, 'लोग इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आते हैं, न कि किसी और का लुकअलाइक बनने के लिए. मैने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए 11 सालों तक मेहनत की है, लेकिन आज भी लोग मुझे कैटरीना कैफ का लुकअलाइक ही समझते हैं.'
यह भी पढ़ें:
कोरोना से ठीक होने के बाद फिटनेस पर ध्यान दे रहे Ranbir Kapoor, जिम में बहा रहे पसीना