बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान ने काफी समय पहले एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने उस इंटरव्यू में अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों को याद किया था. उन्होंने बताया था कि, ‘मेरा स्कूल और कॉलेज के दिनों में 100 किलो से ज्यादा वजन था, लेकिन इस वजह से मुझे कभी तंग नहीं किया गया. हालांकि, फिल्मों में प्रवेश करने के बाद मुझे बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था.''
जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म वीर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें सोशल मीडिया पर बेरहमी से ट्रोल किया गया था. साल 2019 में जब उन्होंने अपने पेट पर खिंचाव के निशान की एक तस्वीर पोस्ट की, तो लोगों ने उसका फ़ाट्रिना कहकर मज़ाक उड़ाया था.
एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने यह भी कहा था कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने कभी भी अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था. वो हमेशा से एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. हालांकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. जिसके चलते उन्हें कॉल सेंटर में भी काम करना पड़ा था. जब बी-टाउन दिवा को शोबिज की दुनिया में अपना पैर जमाने का मौका मिला, तो उन्होंने बहुत मेहनत की और अपना आधे से ज्यादा वजन कम किया था.