Zee Comedy Show Guest: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) हाल ही में डांस रियलिटी शो डांस दीवाने (Dance Deewane) में गेस्ट के रुप में दिखाई दी थी. एक्ट्रेस की माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ किए डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती दिखाई दी थीं जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. छोटे पर्दे का कॉमेडी शो 'जी कॉमेडी शो' (Zee Comedy Show) में हर वीकेंड स्पेशल गेस्ट एंट्री करते हुए दिखाई देता है. इस हफ्ते इस शो कि गेस्ट है उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) हैं. शो में वह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बात करेंगी. साथ ही उन्हें खूब मस्ती करते हुए भी देखा जाएगा.






उर्मिला मातोंडकर 'ज़ी कॉमेडी शो' के सेट पर एक्टर और होस्ट आदित्य नारायण की नकल करते हुए नज़र आएंगी साथ ही दर्शकों को खूब हंसाते हुए दिखाई देगी. शो में आने के बाद एक किस्सा बताते हुए उर्मिला ने कहा कि ‘फिल्म रंगीला में आमिर खान और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. उर्मिला ने शो में आदित्य के एक्सप्रेशन और 'रंगीला रे' ट्रैक गाने पर उनकी नकल करते हुए दिखाई दी.’ आपको बता दें, आदित्य नारायण ने साल 1995 की हिट फिल्म 'रंगीला' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें उर्मिला मातोंडकर ने भी अभिनय किया. 26 सालों के बाद उन यादों को ताजा करते हुए आदित्य नारायण के बारे में बताया.


उर्मिला मातोंडकर शो के दौरान ये बताते हुए दिखाई देंगी कि कैसे आदित्य असल जिंदगी में उस समय बहुत प्यारे थे और उन्होंने उनके साथ शूटिंग करते हुए बहुत अच्छा समय बिताया. उन्होंने आगे कहा, आदित्य के साथ फिल्म 'रंगीला' की शूटिंग में बहुत मज़ा आया था. जब वो बच्चे थे वो अपने आप काम को बहुत अच्छे से करते थे. उस समय वो बहुत ज्यादा रीटेक भी नहीं देते थे. वो बचपन से ही प्यारे है.’


चुलबुली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के लिए फैंस के लिए अच्छी खबर, कॉमेडी शो में नज़र आएंगी एक्ट्रेस