जीनत अमान, गुजरे जमाने की एक ऐसी ऐक्ट्रेस जिन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बोल्डनेस से भी सभी को अपना दीवाना बना लिया. अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाली इस अदाकारा को आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं.  जीनत उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जिन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से पर्दे पर आग लगा दी.


फिल्म इंडस्ट्री में जीनत के 50 साल पूरे


इन दिनों जीनत का एक पॉपुलर सॉन्ग 'लैला ओ लैला' काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस जमकर थिरकतीं हुईं नजर आ रहीं हैं. ये वीडियो एक खास जश्न का  है जो जीनत के लिए बेहद अहम है. दरअसल जीनत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं.  ये वीडियो उसी पार्टी का है.



दोस्तों के साथ मनाया 50 सालों का जश्न


अपने 50 सालों के जश्न को जीनत ने अपने कुछ खाास दोस्तों के साथ मनाया, जहां उन्होंने सेलीब्रेट करते हुए ना सिर्फ केके काटा बल्कि अपने आईकॉनिक डांस नंबर पर जमकर ठुमके भी लगाए. वीडियो में जीनत काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहीं है. उनका लुक भी हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश दिख रहा है.



अपने आईकॉनिक सॉन्ग पर जमकर थिरकीं जीनत


जीनत का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में जिस एनर्जी के साथ जीनत थिरक रहीं हैं उसे देककर कोई भी बिना तारीफ किए बगैर नहीं रह सकता.


ये गाना फिल्म 'कुर्बानी' का है जिसे जीनत पर ही फिल्माया गया था. उस टाइम ये गाना काफी हिट हुआ था. वहीं आज भी इस गाने की लोकप्रीयता कायम है.


फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' से मिली पहचान 


आपको बता दें कि करियर शुरूआत में कुछ असफल फिल्मों के बाद जीनत से सफलता का ऐसा स्वाद चखा कि हर कोई देखता रह गया. जीनत को देव आनंद की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' से पहचान मिली, इसके बाद इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा.


बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार थीं जीनत


फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनत के बोल्ड सीन की काफी चर्चा हुई थी. ये वही फिल्म थी जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.


अपने करियर में जीनत ने हर बड़े अभिनेताों के साथ काम किया. अभिताभ बच्चन, फिरोज खान, संजय खान, देव आनंद, मनोज कुमार जैसे एक्टर्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की.


करियर के पीक पर पहुंचने के बाद जीनत ने एक्टर मजहर खान से शादी कर ली और फिर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. हालांकि उनकी शादी शुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चली, जिसके बाद जीनत और मजहर ने तलाक ले लिया.


आज भले ही जीनत फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन फिल्मी समारोह और रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट वो जरूर नजर आतीं हैं.


यह भी पढें-
In Pics: करीना से लेकर मलाइका तक वो हीरोइने जिन्होंने नॉर्मल डिलिवरी को नहीं बल्कि सीजेरियन से दिया बच्चों को जन्म, क्या फीगर था कारण!

1982 से लेकर अबतक अमिताभ बच्चन इतनी बार करवा चुके हैं सर्जरी, आंत और लीवर के दर्द समेत मौत को भी दे चुके हैं मात