Zeenat Aman On Dev Anand : जब पर्दे के सामने आने में घबराती थीं जीनत अमान, देव आनंद ने ऐसे की थी मदद
Zeenat Aman On Working With Dev Anand : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जानी वाली जीनत अमान (Zeenat Aman) जल्द ही सिंगिंग रिएलिटी 'सुपरस्टार सिंगर 2' में नज़र आने वाली हैं
Zeenat Aman On Working With Dev Anand : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जानी वाली जीनत अमान (Zeenat Aman) जल्द ही सिंगिंग रिएलिटी 'सुपरस्टार सिंगर 2' (Superstar Singer 2 ) में नज़र आने वाली हैं. जीनत यहां योग गुरू बाबा राम देव के साथ शिरकत करेंगी. 'सुपरस्टार सिंगर 2' के सेट पर पहुंचीं जीनत अमान ने एक अभिनेत्री के रूप में अपने शुरूआती दिनों को याद किया और बताया कि, कैसे देव आनंद ने उनकी घबराहट को दूर करने में उनकी मदद की थी.
जीनत, देव आनंद स्पेशल एपिसोड के लिए बाबा रामदेव के साथ एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शो में पहुंची हैं. देव आनंद के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं बहुत डरी हुई और घबराया हुई थी, लेकिन कैमरे के सामने हमें सहज बनाने के लिए देव साहब का अपना अनूठा तरीका था. वह हमारे साथ डायलॉग्स को पहले ही शेयर कर देते थे ताकि हम उन्हें पढ़, समझ सकें और उन्हें अपना बना सकें.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया 'हम काठमांडू में थे जहां वो हमें सेट पर ले गए और हमें केवल बैठने और अन्य कलाकारों को एक्टिंग करते देखने के लिए कहा. इतनी देर तक उन्हें देखना हमें बेचैन कर देता था और हम कैमरे के सामने आने का बेसब्री से इंतजार करते थे जिसने आखिरकार हमारी घबराहट को मिटा दिया और इस तरह उन्होंने मुझे कैमरे के सामने पेश किया.' बताते चलें जीनत अमान के अलावा इस हप्ते के अंत में, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी सहित 'जुगजुग जीयो' के कलाकार भी 'आरडी बर्मन स्पेशल' के लिए शो में आएंगे.
Salaar: सालार में प्रभास के किरदार से उठा पर्दा, पहली बार इस रोल में आएंगे नजर