बॉलीवुड की बेहतरीन वेटरन एक्ट्रेसेस में ज़ीनत अमान(Zeenat Aman) का नाम शामिल है. ज़ीनत का जन्म 19 नवंबर, 1951 को एक पठान परिवार में मुंबई में हुआ था. 19 साल की उम्र में ज़ीनत ने मॉडलिंग में करियर बनाने की ठानी और कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया. 1970 में उन्हें सबसे बड़ी सफलता मिली जब वह फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया पैसिफिक इंटरनेशनल जीतीं. 1971 में उन्होंने हलचल से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन इसी साल आई फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा' ने उन्हें सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया.



ज़ीनत को इस फिल्म से लाने का श्रेय देव आनंद को जाता है. इसके बाद ज़ीनत कई फिल्मों में नज़र आईं लेकिन इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ीनत ने पहली शादी बॉलीवुड एक्टर संजय खान से की. दोनों का अफेयर तो जगजाहिर था लेकिन संजय खान ज़ीनत से शादी को हमेशा नकारते रहे जिससे ज़ीनत परेशान रहीं. दोनों के झगड़े इस कदर बढ़े कि इसी दौरान ज़ीनत की आंख पर चोट लग गई और उनकी आंख ज़िंदगीभर के लिए खराब हो गई.दरअसल, एक पार्टी में सरेआम संजय खान की पिटाई से उनकी आंख खराब हो गई थी.



लगातार बिगड़ते रिश्तों से संजय और ज़ीनत हमेशा के लिए जुदा हो गए. इसके बाद तकरीबन 7 साल बाद ज़ीनत ने मज़हर खान से 1985 में दूसरी शादी की जो कि नहीं चली. ज़ीनत और मजहर के दो बेटे हुए. पारिवारिक तनाव का ज़ीनत के फ़िल्मी करियर पर असर पड़ा और वो फिल्मों में दिखना बंद हो गईं. उन्होंने मज़हर से अलग होने के बाद अकेले ही दोनों बेटों की परिवरिश की.