Video: बाथरोब में फ्लाइट पकड़ने पहुंचे 'कुमकुम भाग्य' फेम Zeeshan Khan को एयरपोर्ट पर रोका गया, एक्टर ने शेयर किया वीडियो
'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान गोवा एयरपोर्ट पर बाथरोव पहनकर विमान में सफर करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें सफर करने से रोक दिया. एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें बताया कि बाथरोब में सफर करने की अनुमति नहीं है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर मामले की जानकारी दी है.

बॉलीवुड एक्टर्स की तरह टीवी एक्टर्स भी अब किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी भी किसी से कम नहीं है. हाल ही में टीवी एक्टर जीशान खान ने भी कुछ ऐसा किया कि वह सुर्खियों में आ गए हैं.
दरअसल, 'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान गोवा एयरपोर्ट पर बाथरोव पहनकर विमान में सफर करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें सफर करने से रोक दिया. एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें बताया कि बाथरोब में सफर करने की अनुमति नहीं है.
जीशान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, " ‘उन्होंने मुझे फ्लाइट में चढ़ने से लगभग रोक दिया था. क्या आप लोगों को भी लगता है कि रोब में ट्रैवल करना गलत है?' उन्होंने साथ में इस वीडियो का लिंक भी शेयर किया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
गोवा से मुंबई तक इसी गेटअप में रहे जीशान
जीशान न सिर्फ एयरपोर्ट पर बाथरोब में दिखाई दिए बल्कि गोवा से मुंबई तक फ्लाइट में भी इसी गेटअप में रहे. जानकारी के अनुसार, वह गोवा में सेट्स पर बाथरोब में थे और वहीं फैसला लिया कि ऐसे ही घर तक जाएंगे. वीडियो में जीशान कहते हैं, "वह पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो बाथरोब में सफर करेगा लेकिन एयर इंडिया के कर्मचारी उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं." उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका Vlog आ रहा है.
फैंस ने दिया अपना रिएक्शन
जीशान के फैंस भी उनका खूब सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जीशान, आप गलत नहीं थे. हर कोई अपने पसंद की ड्रेस पहन सकता है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "क्या क्या करते रहते हो तुम?" इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को नहीं पसंद है Aishwarya Rai Bachchan की ये आदत, जानिए
ये है Katrina Kaif का फिटनेस फंडा, अपने आप को इतनी कड़ी मेहनत के बाद रख पाती हैं फिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

