Bigg Boss OTT: बिग बॉस ने Zeeshan Khan को घर से किया बेघर, Diyva Agarwal का हुआ बुरा हाल
Bigg Boss OTT: शो के प्रोमो में ये देखा गया कि जीशान खान और प्रतीक सहजपाल के बीच एक बहुत बुरी लड़ाई होती है. जिसे देखकर बिग बॉस ने ये बड़ा फैसला लिया था.
![Bigg Boss OTT: बिग बॉस ने Zeeshan Khan को घर से किया बेघर, Diyva Agarwal का हुआ बुरा हाल Zeeshan Khan elimination and Divya Agarwal again able to survive alone Bigg Boss OTT: बिग बॉस ने Zeeshan Khan को घर से किया बेघर, Diyva Agarwal का हुआ बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/f0502a15445b4f7135b3baa512933185_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT: फेमस एंटरटेनमेंट रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के हालिया एपिसोड में जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया गया. नियमों के उल्लंघन के लिए अभिनेता को बिग बॉस द्वारा सप्ताह के मध्य में ही घर से एलिमिनेट कर दिया गया. इससे बॉस लेडी दिव्या अग्रवाल को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो जीशान खान को घर में अपना एकमात्र सहयोगी मानती थीं. शो के प्रोमो के अनुसार ये देखा गया कि जीशान खान और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई होती है. जिसके बाद बिग बॉस ने ये बड़ा फैसला लिया.
View this post on Instagram
एक कार्य के दौरान जीशान प्रतीक को धक्का मारते दिखाई देते हैं. जीशान खान के आक्रामक व्यवहार के कारण, उन्हें बिग बॉस द्वारा घर से बाहर कर दिया गया. ये फैसला उनके कनेक्शन दिव्या अग्रवाल के लिए एक बड़े झटके के रूप में आया. राकेश बापट दिव्या को दिलासा देने की कोशिश करते हैं. वो उनसे कहती हैं, ‘मैंने इस हफ्ते से गेम खेलना बंद कर दिया है, इसका क्या मतलब है. कोई मुझसे बात नहीं करना चाहता. जीशान ने सिर्फ इतना कहा कि वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहेंगे.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने जीशान से कहा था कि अगर अक्षरा और मिलिंद इस हफ्ते एलिमिनेट हो जाते हैं. तो आगे हर कोई हमें टारगेट करेगा.’ राकेश इस बयान से हैरान दिखाई देते हैं लेकिन वो उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं. जीशान और दिव्या अग्रवाल इस हफ्ते के कप्तान थे और एक-दूसरे के कनेक्शन थे. इसलिए एलिमिनेशन उनके खेल पर एक बड़ा झटका बनकर आया है. आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि दिव्या कैसे स्थिति को संभालती है और नए कनेक्शन बनाती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)