AP Inter Result 2024 Out @bie.ap.gov.in, आंध्र प्रदेश बोर्ड फर्स्ट एंड सेकेंड ईयर रिजल्ट, BIEAP Intermediate Results
AP Board Result Dates
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), AP Inter Result 2024 Out @bie.ap.gov.in: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी कर दिए जाएंगे.
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश ने इस साल CGG SSC की परीक्षा 1 मार्च 2024 से 19 अप्रैल 2024 के मध्य सफलतापूर्वक पूरी कराई थी. वहीं, CGG Inter 2nd Year की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 20 अप्रैल 2024 के बीच कराई गई थी.
कैसे चेक करें एपी बोर्ड CGG SSC/CGG Inter 2nd Year का रिजल्ट
- इसके लिए एपी बोर्ड की वेबसाइट- results.cgg.gov.in पर जाएं
- यहां CGG SSC या CGG Inter 2nd Year वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
कहां चेक करें एपी बोर्ड CGG SSC/CGG Inter 2nd Year का रिजल्ट
जैसे ही एपी बोर्ड CGG SSC/CGG Inter 2nd Year का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.
बोर्ड का नाम: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश
परीक्षा का नाम: कक्षा CGG SSC/CGG Inter 2nd Year का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: bseap.org
रिजल्ट की वेबसाइट: results.cgg.gov.in