CGBSE CG Board 10th, 12th Toppers 2020 LIVE Updates: मुंगेली ने छत्तीसगढ़ बोर्ड को दिये 2 टॉपर, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर हाईस्कूल, CGBSE हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल का रिजल्ट आज 11.00 बजे एक साथ ऑफिशियल साईट पर जारी करेगा.
LIVE
Background
CGBSE 10th & Higher Secondary and Higher Secondary Vocational Result 2020: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 23 जून 2020 को प्रातः 11:00 बजे हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. इस रिजल्ट का ऑफिशियल एनाउंसमेंट छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के द्वारा की जायेगी. ऐसे छात्र–छात्राएँ जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल के सभी छात्र-छात्राएँ अपना रिजल्ट नीचे दिए गए किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. cgbse.nic.in या results.cg.nic.in
CG बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या
इस साल हुए छतीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 387542 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 259944 स्टूडेंट्स मौजूद रहे.
कब से शुरू हुईं थी CG बोर्ड की परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड के क्लास 12th के एग्जाम 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च 2020 को ख़त्म होने थे लेकिन लॉकडाउन के कारण क्लास 12 की 21 मार्च से बाद में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर देना पड़ा था. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2020 से शुरू होकर 26 मार्च 2020 के बीच होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा संपन्न नहीं हो पायीं थीं.
पिछले साल कब हुईं थीं परीक्षाएं
CG बोर्ड द्वारा 2019 में कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 23 मार्च 2019 तक और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 के बीच कराई गयीं थी.
इस साल हुए थे कुछ बदलाब
- आंसरशीट में पेज़ कम हुए - पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बड़ा बदलाव करते हुए दसवीं और बारहवीं की आंसरशीट में पेज़ कम कर दिए थे.
- क्लास 10 के स्टूडेंट्स को 32 पेज़ की आंसरशीट देने का प्रावधान था
- क्लास 12 के स्टूडेंट्स को 42 पेज़ की बुकलेट दी गयी थी.
- बोर्ड ने साथ ही में यह निर्देश भी दिये थे कि स्टूडेंट्स को पेज़ के केवल एक साइड पर लिखना है.
- बोर्ड का कहना था कि इस कोशिश के द्वारा स्टूडेंट्स अपने आंसर्स की लेंथ पर लगाम लगा पाएंगे और यह भी सीखेंगे कि कैसे उन्हें कम शब्दों में प्रभावशाली तरीके से आंसर लिखना है.
CGBSE Results 2020 Latest Update: छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
हेवी ट्रैफिक की वजह से छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट धीमा काम कर रही है, ऐसे में स्टूडेंट्स इस वेबसाइट से भी रिजल्ट देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है. इस साल दोनों क्लासेस में छत्तीसगढ़ की लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफॉर्म किया है. यहां देखें दोनों का पास परसनटेज़.
छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 100 % अंक के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, पढ़ें डिटेल्स
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं ) की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.