Jharkhand Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in/front_result.htm पर विजिट करना होगा, वहां आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2024 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.
**JAC 12th Result 2025 Live**, Jharkhand Board 12th Result 2025, झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट , jacresults.com
बोर्ड एग्जाम की डिटैल और मुफ्त पाएं CUET गाइड बुक
Register to get updates on JAC 12th Result
Jharkhand Board Result Dates
AC 12th Result 2025 Live (झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट): झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित 12वीं क्लास की परीक्षाएं 6 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 24 के बीच आयोजित की गई थीं. हर साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन करते हैं. बोर्ड की ओर से परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य करेगी.
JAC 12वीं के रिजल्ट: यहां देखें
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट;
ऊपर बतायी गयी वेबसाइट के अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होगा.
- www.jharresults.nic.in.
कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
- इसके लिए झारखंड बोर्ड की वेबसाइट- jac.nic.in/front_result.htm पर जाएं
- यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
FAQs - JAC 12TH RESULT
Jharkhand Board 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट चेक करने का लिंक
झारखंड बोर्ड के 12th के परिणाम Jharkhand Board की आधिकारिक वेबसाइट्स jac.nic.in और jac.nic.in/front_result.htm के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
