JAC Board Results 2020: झारखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट की प्रतीक्षा करीब 6.21 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं. उनके लिए ताज़ा सूचना यह है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल अगले महीने क्लास 10 और 12 का रिजल्ट घोषित करेगी. जहां जेएसी बोर्ड का क्लास 10 का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, क्लास 12 का मूल्यांकन कार्य अभी बाकी है पर ऐसी उम्मीद है कि 12वीं का मूल्यांकन कार्य भी जुलाई के पहले हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा.


इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेएसी के अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह का कहना है कि दसवीं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है इसलिये मुमकिन है कि जुलाई के पहले हफ्ते में दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाए जबकि बारहवीं का मूल्यांकन कार्य अभी बाकी है इसलिए बारहवीं का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 12वीं का रिजल्ट जुलाई महीने के अंत तक घोषित हो सकता है.


जेएसी बोर्ड के कुछ आंकड़ें


झारखंड बोर्ड की इस साल की दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य आयोजित हुई थी. पिछले साल 10वीं में कुल 70.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कों का पास प्रतिशत 72.99 था, जबकि लड़कियों को पास प्रतिशत 68.67 रहा. लड़कों का रिजल्ट पिछली बार लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा था. अगर रैंक वाइज़ रिजल्ट की बात करें तो 1,67,916 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 1,25,853 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 16,389 थर्ड डिविजन में पास हुए थे.


कोई भी स्टूडेंट जो अपने रिजल्ट्स से सैटिस्फाई नहीं हैं, वे री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बोर्ड द्वारा तय की गयी फीस भी भरनी होगी.


इसके साथ ही अगर कोई स्टूडेंट परीक्षा में फेल हो जाता है तो वह झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल / इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. इस एग्जाम की मदद से स्टूडेंट्स एक या एक से ज्यादा सब्जेक्ट्स में अपने मार्क्स इम्प्रूव करने के लिए दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.


KBC: किस किला को ‘द गोल्डन किला’ के नाम से जाना जाता है, ये है इसका उत्तर