रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी जे के बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लॉकडाउन खुलने के बाद ही जे के बोर्ड इस पर कोई फैसला लेगा. JK Board द्वारा 12th के रिजल्ट की तारीख की जानकारी पब्लिश करते ही उसे यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.
JK Board 12th Result 2020 (JKBOSE 12वीं रिजल्ट 2020) | jkbose.ac.in 12th Result Date
बोर्ड एग्जाम की डिटैल और मुफ्त पाएं CUET गाइड बुक
Register to get updates on JKBOSE 12th Result
JK Board Result Dates
जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (JK Board) 12वीं रिजल्ट 2020: जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन घोषित हो गया और JK Board के स्टूडेंट्स की कापियाँ चेक नहीं हो पाईं. जे के बोर्ड द्वारा अभी कक्षा 12वीं के रिजल्ट से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन बहुत हद तक संभव है कि बोर्ड 3 मई के बाद कापियाँ चेक करने का काम शुरू करे. पिछले साल जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 23rd फ़रवरी 2019 से 18 मार्च 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 13 मई 2019 को घोषित किया गया था. रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं के कुछ एग्जाम लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए हैं, अब जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन खुलते ही बाकि बचे हुए एग्जाम कराने की होगी. जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अभी बचे हुए एग्जाम की तारीख और रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा एग्जाम की जानकारी पब्लिश करते ही उस जानकारी को जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड रिजल्ट के इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.
JK बोर्ड 12वीं रिजल्ट ताज़ा अपडेट
जम्मू और कश्मीर की साल 2020 की कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च 2020 के मध्य आयोजित होनी थी. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पायी. पहले जे एंड के बोर्ड की दसवीं, गयारहवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक के लिये स्थगित की गयी थी. लेकिन कुछ समय बाद हालात न सुधरने और लॉकडाउन न हटने के कारण बोर्ड ने अनिश्चित काल के लिये परीक्षाएं कैंसिल कर दी. ये पेंडिंग परीक्षाएं कब होंगी, होंगी या नहीं होंगी इनके संबंध में अभी कोई सूचना नहीं है.
कुछ समय बाद बोर्ड ने घर से कॉपी मूल्यांकन के कार्य को अनुमति दे दी यह साफ करते हुये कि ऐसा एक्सेप्शनल केस में हो रहा है. इसके पहले या बाद में घर से कॉपी मूल्यांकन का कार्य संपन्न नहीं होगा.
जेकेबीओएसई बारहवीं के पिछले सालों के कुछ आंकड़े –
साल |
कुल पास प्रतिशत |
कुल पास प्रतिशत (छात्र) |
कुल पास प्रतिशत (छात्राएं) |
परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स |
2015 |
81.29 |
80.70 |
79.52 |
2,98,597 |
2016 |
82.04 |
83.41 |
81.58 |
3,90,472 |
2017 |
83.45 |
81.52 |
86.74 |
4,90,472 |
2018 |
84.23 |
82.11 |
87.66 |
5,80,343 |
पिछले कुछ वर्षों में कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित होने की तिथि –
2015 – 13 मई
2016 – 03 मई
2017 – 29 अप्रैल
2018 – 26 अप्रैल
SMS से पायें परिणाम –
वे कैंडिडेट जो किसी कारणवश ऑनलाइन परिणाम देखने में असमर्थ हैं वे एसएसएस से भी परिणाम पा सकते हैं. ऐसा करने के लिये उन्हें टाइप करना है JKBOSE12 इसके बाद स्पेस देना है, स्पेस के बाद रोल नंबर टाइप करना है उसके बाद भेज देना है 5676750 पर.
कैसे चेक करें जे के बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
- इसके लिए जे के बोर्ड की वेबसाइट- jkbose.co.in/jkboseresults.php पर जाएं
- यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
जे के बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें
बोर्ड का नाम | परीक्षा का नाम | परीक्षा शुरू होने की तारीख | परीक्षा खत्म होने की तारीख | रिजल्ट की तारीख़ |
---|---|---|---|---|
जे के बोर्ड | 12वीं | 27 फरवरी 2020 | 26 मार्च 2020 | |
जे के बोर्ड | 12th | 23rd फ़रवरी 2019 | 18 मार्च 2019 | 13 मई 2019 |
जे के बोर्ड | 12th | 23rd फरवरी 2018 | 23rd मार्च 2018 | 25 अप्रैल 2018 |
जे के बोर्ड | HSC | 27 फरवरी 2017 | 23 मार्च 2017 | 30 अप्रैल 2017 |
जे के बोर्ड | 12वीं | 2 मार्च 2016 | 2 अप्रैल 2016 | 3rd मई 2016 at 5:00 PM |
जे के बोर्ड | 12th | 3 मार्च 2015 | 24 मार्च 2015 | 20 मई 2015 9:00 AM |
FAQs - JKBOSE 12TH RESULT
जे के बोर्ड 12th का रिजल्ट कब आयेगा?
JK Board 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
JK Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.co.in/jkboseresults.php पर विजिट करना होगा, वहाँ आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2020 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2020 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.
किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?
अभी इस बारे में कोई जानकारी JK Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, अभी तो स्टूडेंट्स की कॉपियाँ ही चेक नहीं हो पाईं हैं लेकिन JK Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा बहुत हद तक संभव है कि जे के बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए की अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दे.
कब तक दोबारा शुरू होगा मू्ल्यांकन कार्य
Jammu and Kashmir State Board of School Education (JK Board) ने जे के बोर्ड की कक्षा 12th की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट चेक करने का लिंक
जे के बोर्ड के 12th के परिणाम JK Board की आधिकारिक वेबसाइट्स jkbose.co.in और jkbose.co.in/jkboseresults.php के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.
इस माह रिजल्ट जारी होना लग रहा है मुश्किल
पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 10वीं की परीक्षा 26 मार्च 2020 को संपन्न हो जानी चाहिये थी जिसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होनी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़कर अब 03 मई हो गई है। ऐसे में यह मुश्किल नज़र आ रहा है कि रिजल्ट अप्रैल माह में जारी किए जा सकें। हालांकि, बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है.
अफवाहों से गुमराह होने से बचें
जे के बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी जे के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.co.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल जे के बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट jkbose.co.in पर किए गए हैं। जे के बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.
रिजल्ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान
दरअसल, 12th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.