(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगले हफ्ते आ सकता है MP Board 10वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़े जरुरी FAQs
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी कर सकता है. यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
MP Board 10th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही 10वीं कक्षा (सकेंड्री) की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा अगले हफ्ते की जा सकती है. हालांकि मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है.
MP बोर्ड 10वीं रिजल्ट पाने के लिये यहाँ रजिस्टर करें
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 27 मार्च के बीच होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के चलते परीक्षा बीच में स्थगित कर दी गई थी. इसके कारण 10वीं कक्षा के कुछ पेपर की परीक्षा नहीं हो पाई थी. बाद में मध्य प्रदेश सरकार ने 10वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को न कराने का फैसला लिया था.
मध्य प्रदेश बोर्ड अब उन्हीं पेपरों के आधार पर 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा जिनकी परीक्षायें लॉकडाउन के पहले आयोजित की गई थी.
MP बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़े सवाल जबाब
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 22 जून को घोषित किया जा सकता है. हालाँकि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल या मध्यप्रदेश सरकार की ओर से रिजल्ट जारी करने की तिथि के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई.
मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट @www.mpbse.nic.in और ABP न्यूज़ की साइट पर भी देखा जा सकता है.
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के लिए करीब साढ़े 19 लाख स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा. सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साईट पर ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकेंगें. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑफलाइन नहीं जारी किया जाएगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 को 15 मई को जारी किया गया था. यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था. सभी स्टूडेंट्स ने अपने रिजल्ट ऑनलाइन ही चेक किये थे.
कक्षा 10वीं के ओवरऑल रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन तुलनातमक रूप से बेहतर रहा. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 63.69 रहा था.
इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 59.15 था.
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा में आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित ने टॉप किया था. इन्हें 500 में से 499 (99.8%) नंबर मिले थे.