MP Board 10th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही 10वीं कक्षा (सकेंड्री) की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा अगले हफ्ते की जा सकती है. हालांकि मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है.


MP बोर्ड 10वीं रिजल्ट पाने के लिये यहाँ रजिस्टर करें


मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 27 मार्च के बीच होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के चलते परीक्षा बीच में स्थगित कर दी गई थी.  इसके कारण 10वीं कक्षा के कुछ पेपर की परीक्षा नहीं हो पाई थी. बाद में मध्य प्रदेश सरकार ने 10वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को न कराने का फैसला लिया था.


मध्य प्रदेश बोर्ड अब उन्हीं पेपरों के आधार पर 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा जिनकी परीक्षायें लॉकडाउन के पहले आयोजित की गई थी.