Telangana Inter Result 2025 Live, TSBIE TS Inter 1st 2nd Year Results 2025, tsbie.cgg.gov.in, टीएस बोर्ड रिजल्ट 2025
Register to get updates on TS Board Result
TS Board Result Dates
TSBIE Telangana Inter Result 2025 Live:: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. इस साल आयोजित इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा और सेकंड ईयर की परीक्षा के नतीजे जल्द जारी होने की उम्मीद है. जबकि 10वीं के नतीजे कब आएंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 18 मार्च 2025 से लेकर 2 अप्रैल 2025 के मध्य आयोजित कराई गई. वहीं, बोर्ड ने फर्स्ट ईयर की परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च 2025 और सेकेंड ईयर की परीक्षा 29 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक आयोजित कराई थी.
कैसे चेक करें टीएस बोर्ड CGG SSC/CGG Senior Inter का रिजल्ट
- इसके लिए टीएस बोर्ड की वेबसाइट- results.cgg.gov.in पर जाएं
- यहां CGG SSC या CGG Senior Inter वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
कहां चेक करें टीएस बोर्ड CGG SSC/CGG Senior Inter का रिजल्ट
जैसे ही टीएस बोर्ड CGG SSC/CGG Senior Inter का रिजल्ट घोषित होगा, स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.
बोर्ड का नाम: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन
परीक्षा का नाम: कक्षा CGG SSC/CGG Senior Inter का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: bsetelangana.org
रिजल्ट की वेबसाइट: results.cgg.gov.in
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
