UP Board 10th Result 2020 LIVE: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में 83.3 फीसदी बच्चे हुए पास, रिजल्ट देखें UPMSP.edu.in पर
यूपी बोर्ड के दसवीं के करीब 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है. कैंडिडेट्स 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के साथ up10.abplive.com पर भी चेक कर पायेंगे upmsp.edu.in हाई स्कूल रिजल्ट 2020 घोषित हो चुका है.
LIVE
![UP Board 10th Result 2020 LIVE: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में 83.3 फीसदी बच्चे हुए पास, रिजल्ट देखें UPMSP.edu.in पर UP Board 10th Result 2020 LIVE: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में 83.3 फीसदी बच्चे हुए पास, रिजल्ट देखें UPMSP.edu.in पर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/27123704/up-board-10th-result.jpg)
Background
UP Board Class 10th Result To Be Declared Today: उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं के स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार आज अंततः खत्म हो जाएगा. आज दोपहर में 12.30 बजे के आसपास रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट जो इस साल परीक्षा में बैठे हों, वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. यूं तो रिजल्ट देखने के लिए मुख्यताwww.upresults.nic.in का प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर होगा इसलिए यूपी बोर्ड की अन्य वेबसाइट्स का इस्तेमाल भी रिजल्ट देखने के लिए किया जाएगा.
कई बार हेवी ट्रैफिक की वजह से बहुत सी वेबसाइट्स या तो काम नहीं करती या धीमा काम करती हैं. ऐसी स्थिति में आप एबीपी लाइव की मदद भी ले सकते हैं. एबीपी लाइव की इस वेबसाइट से भी इस बार यूपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखा जा सकता है – up10.abplive.com.
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट –
उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं.
www.upmsp.edu.in
www.upmsp.nic.in
www.upresults.nic.in
www.upmspresults.up.nic.in.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर बतायी गयी किसी भी वेबसाइट पर जाएं.
वहां होमपेज पर ‘Class 10 Result 2020’ नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद ईयर ‘2020’ सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर डालें.
इसके बाद ‘View Results’ पर क्लिक करें.
इतना करते ही आपका 10वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर दिख जाएगा.
यहां से कैंडिडेट इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए संभालकर भी रख सकते हैं.
अगर पाना हो एसएमएस से रिजल्ट –
अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से रिजल्ट पाने के लिए इन स्टेप्स का यूज़ करें.
अपने मोबाईल में टाइप करें UP10ROLLNUMBER.
टाइप करने के बाद इसे भेज दें 56263 पर.
घोषित होने के कुछ समय के बाद आपका दसवीं का रिजल्ट आपके मोबाइल फोन जिससे आपने मैसेज किया था उस पर आ जाएगा.
मोबाईल को चार्ज रखें क्योंकि जिस नंबर से मैसेज करेंगे, उसी पर जवाब आएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)