UP 12th Board Result 2020 Declared LIVE: UP बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट यहाँ देखें @upmsp.edu.in
UP Board 12th Result Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का कक्षा 12 का रिजल्ट आज डिक्लेयर होगा. काफी समय से इंतजार में बैठे 25 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स आज अपना परिणाम देख पाएंगे. यहां जानें यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट से संबंधित जरूरी जानकारियां. upresults.nic.in इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 कुछ देर में होगा घोषित
LIVE
Background
UP Board Class 12th Result Declared: उत्तर प्रदेश बोर्ड का क्लास 12वीं का रिजल्ट आज डिक्लेयर हो जाएगा. इसी के साथ 25 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स जो एक लंबे समय से परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे. हर साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट इतना लेट नहीं होता है लेकिन इस साल कोरोना और उसकी वजह से हुये लॉकडाउन के कारण रिजल्ट डिक्लेयर होने में लगभग एक महीने का विलंब हो गया. दरअसल बारहवीं की परीक्षाएं तो आयोजित हो गयी थी लेकिन मूल्यांकन कार्य नहीं हो पाया था. लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य खासा देर से शुरू हो पाया.
ऐसे और यहां से देखें बारहवीं का रिजल्ट –
उत्तर प्रदेश बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं.
अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से रिजल्ट पाने के
टाइप करें UP12 ROLLNUMBER.
और भेज दें 56263 पर. घोषित होने के कुछ समय के बाद आपका बारहवीं का रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
इसके साथ ही आप एबीपी लाइव पर भी इस साल के 12वीं के परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए up12.abplive.com पर लॉगइन करें.
यूपी बोर्ड क्लास 12 की मार्कशीट में होते हैं ये डिटेल्स –
यूपी बोर्ड की क्लास 12 की मार्कशीट में ये डिटेल्स दिये होते हैं. अगर आपकी मार्कशीट में कुछ गड़बड़ी हो तो उसे समय से चेक कर लें.
- रोल नंबर
- कैंडिडेट का नाम
- कैंडिडेट की मां का नाम
- कैंडिडेट के पिता का नाम
- डेट ऑफ बर्थ
- स्कूल कोड
- डिस्ट्रिक्ट कोड
- सब्जेक्ट का नाम
- हर थ्योरी सब्जेक्ट में अर्जित नंबर
- हर प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में अर्जित नंबर
- हर सब्जेक्ट में प्राप्त कुल अंक
- ग्रैंड टोटल
- फाइनल रिजल्ट (पास/फेल)
- डिवीज़न
- ग्रेस मार्क्स
अगर किसी भी कॉलम या सेक्शन में कोई गलती होती है या कुछ गलत प्रिंट होता है तो इसकी शिकायत अपने स्कूल के प्रिंसिपल से करें. जो भी एंट्री गलत दी होगी, उसे सही करवाने के लिए आपको एप्लीकेशन भरना होगा. आपके आवेदन करने के बाद बोर्ड उसे ठीक कर देता है. हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि इस साल का 12वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा. परीक्षाएं करायी गयी थीं 15 दिन में संपन्न.
यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. बस कुछ ही देर में परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. इस काम में थोड़ा समय लग सकता है, स्टूडेंट्स धैर्य बनाए रखें.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दिखने लगा है. ये कुछ ही देर में एक्टिव कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया है. ये रहा उनके शब्दों में दिया गया मैसेज. मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.
इस बार यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स को पहली बार डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट देने जा रहा है. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा.