UP 12th Board Result 2020 Declared LIVE: UP बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट यहाँ देखें @upmsp.edu.in
UP Board 12th Result Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का कक्षा 12 का रिजल्ट आज डिक्लेयर होगा. काफी समय से इंतजार में बैठे 25 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स आज अपना परिणाम देख पाएंगे. यहां जानें यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट से संबंधित जरूरी जानकारियां. upresults.nic.in इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 कुछ देर में होगा घोषित
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि इस साल का 12वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा. परीक्षाएं करायी गयी थीं 15 दिन में संपन्न.
यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. बस कुछ ही देर में परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. इस काम में थोड़ा समय लग सकता है, स्टूडेंट्स धैर्य बनाए रखें.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दिखने लगा है. ये कुछ ही देर में एक्टिव कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया है. ये रहा उनके शब्दों में दिया गया मैसेज.
मेरे प्यारे बच्चों,
आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं.
अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है.
प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.
इस बार यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स को पहली बार डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट देने जा रहा है. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा.
स्टूडेंट्स इन दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करके भी यूपी बोर्ड बारहवीं का परिणाम देख सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर्स हैं -- 800-180-5310 और 1800-180-5312. इन हेल्पलाइन नंबरों की टाइमिंग सुबह 8 से रात 8 बजे तक की है. यही नहीं इन नंबर्स पर वे अपने बहुत से सवालों का जवाब भी पा सकते हैं अपना तनाव भी कम कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट डिक्लेयर करने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, दिनेश शर्मा, दोपहर में 12 बजे लखनऊ में प्रेस क्रांफ्रेंस करेंगे. इसी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा.
कोविड – 19 के कारण उपजे हालातों ने बहुत से शरारती तत्वों को छात्रों का परेशान करने का मौका दे दिया. इसी क्रम में एक फेक सर्कुलर जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि कोरोना की वजह से इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं करेगा. बिना रिजल्ट के ही सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जायेगा. ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड की कॉपियों की देख-रेख ठीक से नहीं हो पायी. यह सब झूठ था.
UP Board 12th Result 2020: मार्कशीट में कंपार्टमेंट शब्द का नहीं होगा जिक्र
कंपार्टमेंट एग्जाम की सहायता से पास होने पर भी मार्कशीट में कहीं कंपार्टमेंट शब्द का जिक्र नहीं होगा. उनकी मार्कशीट पर कहीं ये बात नहीं लिखी होगी कि ये परीक्षा दो बार में पास की गयी है
इस साल से बारहवीं के स्टूडेंट्स भी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. यही नहीं ये कंपार्टमेंट एग्जाम दो विषयों में दिया जा सकेगा. अगर वे दो विषयों में फेल हैं तो भी उनका पूरा साल बर्बाद होने से बचाया जा सकता है.
इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट पर एक बार कोड भी दिया होगा. इस बार कोड का प्रयोग करके मार्कशीट को आसानी से ऑनलाइन वैरीफाई किया जा सकेगा. इससे लोग नकली मार्कशीट बनवाने का काम नहीं कर पाएंगे.
इस साल से यूपी बोर्ड की बारहवीं की मार्कशीट पर स्टूडेंट और उसके पैरेंट्स के नाम के साथ अन्य जानकारियां इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में लिखी होंगी. पहले ये सूचनाएं केवल इंग्लिश भाषा में दी होती थी.
धोखाधड़ी रोकने के लिए इस साल से मार्कशीट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. जैसे बारकोड का इस्तेमाल. इससे अंक तालिका को कहीं भी आसानी से ऑनलाइन वैरीफाई किया जा सकेगा.
UP Board 12th Result 2020: चार रंगों में बनवाई थी कॉपियां
यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा की कॉपियां चार रंगों में बनवाई थी, नीली, पीली, हरी और गुलाबी. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की कापियों में क्रमांक भी दर्ज किये गए थे ताकि इन्हें बाहरी कॉपियों से बदला न जा सके. ये पूरी कोशिश नकल रोकने के लिए हुयी थी.
समय से रिजल्ट देने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड ने अलग से पोर्टल बनाकर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल और रिटेन एग्जाम समेत बाकी सूचनाओं को उस पर अपडेट किया. इससे बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजल्ट तैयार करवाने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ा और समय के अंदर रिजल्ट भी तैयार हो गया.
हर साल रिजल्ट डिक्लेर होने के 15 दिन बाद स्टूडेंट्स को स्कूल द्वारा मार्कशीट उपलब्ध कराई जाती है लेकिन इस बार थोड़ा समय लगेगा. कोरोना की वजह से ऐसा हो रहा है.
सभी स्कूलों के प्रिंसिपल मार्कशीट बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करके बांटेंगे. इस काम में थोड़ा समय लग सकता है. स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे इस समय थोड़ा धैर्य से काम लें.
बिना डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट को नहीं मिलती थी मान्यता. इस साल से हुआ है यह बदलाव. इस नयी मार्कशीट को कानूनी मान्यता मिलेगी. इसका इस्तेमाल अगली कक्षा में एडमीशन के लिए किया जा सकता है.
रिजल्ट डिक्लेयर हो जाने के बाद मार्क्स तुरंत अपलोड हो जाएंगे लेकिन डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट मिलने में दो से तीन दिन का समय लगेगा. यह समय सीमा और लंबी भी हो सकती है.
यूपी बोर्ड इस साल पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट स्टूडेंट्स को देने जा रहा है. इसके साथ ही अंक तालिका में और भी कई बदलाव किए गए हैं जैसे बारकोड डालना आदि.
साल | पास प्रतिशत |
---|---|
2019 | 70.06 |
2018 | 72.43 |
2017 | 82.62 |
2016 | 87.99 |
2015 | 88.83 |
इस साल 2020 की इंटर की परीक्षा के लिए 2584511 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे.
इस बार भी सफलता का प्रतिशत पिछले साल के आसपास रहने के आसार हैं क्योंकि बोर्ड मॉडरेशन नीति अपना रहा है. रिजल्ट बनाते समय बहुत सख्ती नहीं बरती जाएगी.
लास्ट ईयर क्लास 12 में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था.
पिछले साल इंटर में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था. साल 2019 में क्लास 12 में 76.46% लड़कियां और 64.40% लड़के पास हुए थे. लड़कियां, लड़कों से कहीं आगे रहीं.
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं में कुल 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. यह परसनटेज़ दसवीं के परसनटेज़ से काफी कम है.
पिछले साल यूपी बोर्ड क्लास 12 में कुल 26,04,093 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे. इनमें से कुल 18,86,050 स्टूडेंट्स परीक्षा पास कर पाए थे. जैसा कि आप देख सकते हैं, काफी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हुए थे.
यूपीएमएसपी के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट में पास होने के लिए छात्र को मिनिमम 33% मार्क्स जरूरी होता है. इसके साथ ही कुल प्राप्तांक भी 33 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए.
कुछ गड़बड़ियों की वजह से यूपी बोर्ड ने ईस्ट यूपी के कुछ जिलों की बारहवीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी. विषय के साथ बात करें तो फिजिक्स और इंग्लिश की परीक्षा कैंसिल की गयी थी जो क्रमशः 20 और 26 फरवरी 2020 को आयोजित होनी थी. जिन जिलों के एग्जामिनेशन सेंटर्स पर परीक्षाएं कैंसिल की गयी उनके नाम हैं मऊ, गाज़ीपुर, बलिया, प्रयागराज और अलीगढ़. यह परीक्षा बाद में 12 मार्च को आयोजित होना तय हुआ था.
पिछले साल की यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा के लगभग 25 लाख छात्रों में से लगभग 04 लाख 23 हजार छात्र हिंदी में फेल थे.
पिछले दो सालों से सबसे ज्यादा स्टूडेंट होते हैं हिंदी विषय में फेल. हिंदी उत्तर प्रदेश की मुख्य भाषा है. इस विषय में इतने स्टूडेंट्स का फेल होना किसी शॉक से कम नहीं.
नकल पर सख्ती की वजह से इस साल करीब पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी. ये स्टूडेंट रजिस्टर तो हुए थे पर इन्होंने परीक्षा नहीं दी. कोई बीच से भाग खड़ा हुआ तो कोई कुछ विषयों की परीक्षा देने के बाद.
नकल पर सख्ती की वजह से इस साल करीब पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी. ये स्टूडेंट रजिस्टर तो हुए थे पर इन्होंने परीक्षा नहीं दी. कोई बीच से भाग खड़ा हुआ तो कोई कुछ विषयों की परीक्षा देने के बाद.
इस साल परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर लगाने के साथ पहली बार सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई. लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के 7784 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की भी गई.
बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं कोरोना फैलने से पहले ही 6 मार्च को समाप्त हो गई थी. कॉपी जांचने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव को मिला तीन महीने का सेवा विस्तार 30 जून को समाप्त हो रहा है. उसके पहले रिजल्ट डिक्लेयर करने की कोशिश के तहत इस तारीख को रिजल्ट डिक्लेयर हो रहे हैं.
इस साल यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा से 2,00,935 स्टूडेंट्स गायब रहे. नकल रोकने के लिए की गयी सख्ती की वजह से बहुत से स्टूडेंट्स ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी.
बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाए.
यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर एंटर करें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंट जरूर ले लें.
अगर आप एसएमएस से 12वीं का रिजल्ट पाना चाहते हैं तो टाइप करें UP12ROLLNUMBER और भेज दें 56263 पर. जिस नंबर से आप मैसेज भेजेंगे घोषित होने के बाद उसी पर परिणाम आपको भेज दिए जाएंगे.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा up12.abplive.com पर भी उपलब्ध रहेगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां से भी चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफीशियल वेबसाइट पर अपना सात डिजिट का रोल नंबर और स्कूल कोड डालना होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें ताकि आखिर मे हड़बड़ी का सामना न करना पड़ें.
प्रकाशित होने के बाद यूपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है जिनका एड्रेस है www.upmsp.edu.in, www.upmsp.nic.in, www.upresults.nic.inऔर www.upmspresults.up.nic.in.
इस साल पिछले साल की तुलना में यूपी बोर्ड बारहवीं का परिणाम लॉकडाउन के कारण करीब एक महीने देरी से घोषित हो रहा है. अगर स्थितियां सामान्य होती तो रिजल्ट कब का घोषित हो चुका होता.
इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के मध्य सफलतापूर्वक आयोजित की गयी थी.
यूपी बोर्ड को नंबर ऑफ स्टूडेंट्स के लिहाज से एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड होने का दर्जा प्राप्त है. उत्तर प्रदेश बोर्ड 99 साल से अधिक पुराना है.
बैकग्राउंड
UP Board Class 12th Result Declared: उत्तर प्रदेश बोर्ड का क्लास 12वीं का रिजल्ट आज डिक्लेयर हो जाएगा. इसी के साथ 25 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स जो एक लंबे समय से परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे. हर साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट इतना लेट नहीं होता है लेकिन इस साल कोरोना और उसकी वजह से हुये लॉकडाउन के कारण रिजल्ट डिक्लेयर होने में लगभग एक महीने का विलंब हो गया. दरअसल बारहवीं की परीक्षाएं तो आयोजित हो गयी थी लेकिन मूल्यांकन कार्य नहीं हो पाया था. लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य खासा देर से शुरू हो पाया.
ऐसे और यहां से देखें बारहवीं का रिजल्ट –
उत्तर प्रदेश बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं.
अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से रिजल्ट पाने के
टाइप करें UP12 ROLLNUMBER.
और भेज दें 56263 पर. घोषित होने के कुछ समय के बाद आपका बारहवीं का रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
इसके साथ ही आप एबीपी लाइव पर भी इस साल के 12वीं के परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए up12.abplive.com पर लॉगइन करें.
यूपी बोर्ड क्लास 12 की मार्कशीट में होते हैं ये डिटेल्स –
यूपी बोर्ड की क्लास 12 की मार्कशीट में ये डिटेल्स दिये होते हैं. अगर आपकी मार्कशीट में कुछ गड़बड़ी हो तो उसे समय से चेक कर लें.
- रोल नंबर
- कैंडिडेट का नाम
- कैंडिडेट की मां का नाम
- कैंडिडेट के पिता का नाम
- डेट ऑफ बर्थ
- स्कूल कोड
- डिस्ट्रिक्ट कोड
- सब्जेक्ट का नाम
- हर थ्योरी सब्जेक्ट में अर्जित नंबर
- हर प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में अर्जित नंबर
- हर सब्जेक्ट में प्राप्त कुल अंक
- ग्रैंड टोटल
- फाइनल रिजल्ट (पास/फेल)
- डिवीज़न
- ग्रेस मार्क्स
अगर किसी भी कॉलम या सेक्शन में कोई गलती होती है या कुछ गलत प्रिंट होता है तो इसकी शिकायत अपने स्कूल के प्रिंसिपल से करें. जो भी एंट्री गलत दी होगी, उसे सही करवाने के लिए आपको एप्लीकेशन भरना होगा. आपके आवेदन करने के बाद बोर्ड उसे ठीक कर देता है. हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -