Indian Army Chief And CDS: भारत सरकार (Indian Government) ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है. जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के निधन के बाद से सीडीएस का पद खाली था. अनिल चौहान देश के दूसरे CDS होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं.


इसके अलावा वह भारतीय सेना के DGMO भी रह चुके हैं. उन्हें सेना में उनके उत्कर्ष कार्य के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा चुका है. आइए आपको बताते हैं कि समान रैंक के बावजूद सीडीएस और सेना प्रमुख में क्या फर्क होता है. 


क्या होता है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ?



  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ एक चार स्टार जनरल होता है. वह रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाए गए नए डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स का चीफ होता है. 

  • CDS भारतीय सेना का प्रमुख होता है और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी का चेयरमैन होता है. सीडीएस को डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स का प्रमुख की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. 

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में काम करता है, लेकिन वह तीनों में से किसी सेना का प्रमुख नहीं होता है. तीनों सेनाओं के चीफ अपनी-अपनी सेनाओं की कमान संभालते हैं. सीडीएस तीनों सेनाओं के चीफ को कोई सैन्य आदेश नहीं दे सकते हैं. यानी वह ऑपरेशनल या मिलिटरी आदेश जारी नहीं कर सकते हैं. 

  • सीडीएस रक्षा मंत्रालय का मुख्य सैन्य सलाहकार होता है. वह प्रधानमंत्री के सैन्य सलाहकार भी होते हैं. ऐसे में CDS न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी के लिए सैन्य सलाहकार के तौर पर भी काम करता है. 

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर चार स्टार जनरलों में से सबसे सीनियर सैन्य अधिकारी की नियुक्ति की जाती है.


क्या होता है आर्मी चीफ



  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और आर्मी चीफ की भूमिकाओं को लेकर अक्सर लोगों में कन्फ्यूजन रहता है. इन दोनों की ही भूमिकाओं में बड़ा अंतर है. 

  • आर्मी चीफ के ऊपर कोई भी सैन्य आदेश जारी नहीं कर सकता है. यहां तक की सीडीएस को भी यह अधिकार प्राप्त नहीं है. 

  • आर्मी चीफ हमेशा कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) द्वारा दी गई सैन्य कमांड को फॉलो करते हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का काम आर्मी से जुड़े मामलों में सरकार को सलाह देना है. वह आर्मी चीफ को कोई सैन्य कमांड नहीं दे सकते. 

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की तरह आर्मी चीफ भी एक चार स्टार जनरल होता है. 


इसे भी पढ़ेंः-


DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता


PFI Ban: PFI पर देश में 5 साल के लिए लगे बैन पर लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान, सबसे पहले RSS को बैन कीजिए