Rishi Sunak Britain PM: ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम (UK) के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गए हैं. हालांकि वो पहले भारतीय मूल के नेता नहीं हैं, जो वैश्विक स्तर पर किसी शीर्ष पद पर पहुंचे हैं. उनसे पहले 6 और नेता ऐसा कर चुके हैं. वास्तव में ब्रिटेन अब छठा देश है जहां भारतीय मूल का व्यक्ति सर्वोच्च स्थान पर होगा.
ऋषि सुनक इस पद को संभालने वाले भारतीय या एशियाई मूल के पहले व्यक्ति होंगे. हालांकि, शक्तिशाली पदों पर भारतीय मूल के लोगों का यह चलन ब्रिटेन तक ही सीमित नहीं है. दुनिया के अन्य हिस्सों में उच्च पदों पर आसीन भारतीय मूल के कुछ प्रमुख व्यक्तियों की सूची पर नजर डाल लीजिए.
- एंटोनियो कोस्टा, प्रधानमंत्री, पुर्तगाल
- मोहम्मद इरफान, राष्ट्रपति, गुयाना
- प्रविंद जगन्नाथ, प्रधानमंत्री, मॉरीशस
- पृथ्वीराजसिंह रूपुन, राष्ट्रपति, मॉरीशस
- चंद्रिकाप्रसाद संतोखी, राष्ट्रपति, सूरीनाम
- कमला हैरिस, उपराष्ट्रपति, संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत-यूके संबधों पर पड़ेगा असर?
42 वर्षीय ब्रिटिश-भारतीय ऋषि सुनक बेशक यूनाइटेड किंगडम के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसका कोई बहुत बड़ा असर भारत-यूके संबंधों पर पड़ने वाला है. हालांकि, सुनक की विरासत पूरी दुनिया में भारतीय प्रवासियों की बढ़ती शक्ति को दर्शाती है, क्योंकि वह एक हिंदू के रूप में राजनीति में सफल हुए हैं, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका में स्पष्ट रूप से संभव नहीं है. हालांकि, वहां भी भारतीय प्रवासी शिक्षा, नौकरी और सामाजिक स्थिति के मामले में समान रूप से अधिक शक्तिशाली हैं. उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित कई भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिका में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों को हासिल किया है.
संयोग से सुनक ने एक भारतीय से शादी की है, जो एक सूचना प्रौद्योगिकी टाइकून की बेटी हैं और एक भारतीय पासपोर्ट रखती हैं. यहां एक दिलचस्प बात भी जान लीजिए कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के तहत राजकोष के चांसलर के रूप में, सुनक ने हिंदू पवित्र पुस्तक, भगवद गीता को धारण करते हुए पद की शपथ ली थी. साथ ही जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में टोरी नेतृत्व के लिए प्रचार किया तो उन्होंने भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर गाय की पूजा करते हुए खुद की तस्वीरें और वीडियो ट्वीट किए. वहीं एक संयोग यह भी रहा कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक को उसी दिन प्रधानमंत्री बनाया गया जिस दिन दिवाली मनाई जा रही थी.
विश्व स्तर पर भारतीय मूल के समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले एक यूएस-आधारित गैर-लाभकारी संगठन "इंडियास्पोरा" के अनुसार, मॉरीशस में, श्री जगन्नाथ और श्री रूपुन सहित नौ राष्ट्राध्यक्ष भारतीय मूल के हैं. इसी तरह, सूरीनाम ने समुदाय के पांच राष्ट्रपतियों को देखा है. इसके अलावा, गुयाना में चार और सिंगापुर में तीन राष्ट्राध्यक्ष भारतीय मूल के थे. इन देशों के अलावा, त्रिनिदाद और टोबैगो, पुर्तगाल, मलेशिया, फिजी, आयरलैंड और सेशेल्स ने भी एक भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्ष को चुना है.
क्या ऋषि सुनक भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए अच्छे हैं?
ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद एक सबसे अहम सवाल यह भी कि क्या अब भारत और ब्रिटेन के संबंध और बेहतर या अच्छे हो सकते हैं? चलिए इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात की बहुत कम संभावना है कि सुनक, भारत-ब्रिटेन संबंधों की दिशा बदल देंगे, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन के दिनों में सहमति बनी थी. भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता निश्चित रूप से जारी रहेगा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का गहरा होना एक उभरते लेकिन आधिपत्यवादी चीन की चुनौतियों का सामना करना जारी रखेगा.
वास्तव में सुनक किसी भी महत्वपूर्ण विदेश नीति के मुद्दों के लिए नहीं जाने जाते हैं. अपने पिछले नेता बोरिस जॉनसन के समर्थक के रूप में वह ब्रेक्सिट समर्थक और चीन के प्रति संदिग्ध रहे हैं. अन्यथा किसी को कोई महत्वपूर्ण विदेश नीति वक्तव्य नहीं मिला जो उन्होंने सामान्य रूप से और विशेष रूप से ब्रिटेन के एक प्रमुख रूढ़िवादी नेता के रूप में भारत पर दिया हो.
यूके में भारतीयों का प्रभाव
कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एक अध्ययन से पता चलता है कि यूनाइटेड किंगडम में ब्रिटिश भारतीयों का जनसांख्यिकीय भार और राजनीतिक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. 2021 से नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के एक मिलियन से अधिक ब्रिटिश हैं. इंग्लैंड और वेल्स की लगभग 86 प्रतिशत आबादी श्वेत है, जिसमें एशियाई जातीय समूहों के लोग दूसरे सबसे बड़े हैं.
जहां तक ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों का संबंध है, जिनकी संख्या 14 लाख है, वे कुल ब्रिटिश आबादी का 2.5 प्रतिशत हैं, लेकिन यह आंकड़ा 2011 की जनगणना का था; संख्या आज अधिक हो गई होगी. कोई आश्चर्य नहीं कि 2019 के ब्रिटिश चुनाव में दो हाई-प्रोफाइल कैबिनेट मंत्रियों सहित पंद्रह भारतीय मूल के संसद सदस्यों (सांसदों) ने पदभार ग्रहण किया. सुनक उनमें से एक थे.
भारतीयों का यूके में बजता है डंका!
यूनाइटेड किंगडम के शीर्ष 100 उद्यमियों में से 9 और ब्रिटेन के 20 सबसे धनी निवासियों में से तीन भारतीय हैं. कई भारतीय व्यवसाय यूनाइटेड किंगडम में अपने दूसरे घर के मालिक हैं. इस प्रकार सुनक का प्रधानमंत्री बनना भारतीय मूल के हिंदुओं और ईसाइयों की वरीयता को और मजबूत करेगा, जो कि साथी मुसलमानों और सिखों की तुलना में बहुत अधिक हैं.
हालांकि, यह जरूरी नहीं कि इस प्रवृत्ति का भारत के साथ ब्रिटेन के पहले से ही बढ़ रहे संबंधों पर अधिक प्रभाव पड़ने वाला हो. जैसा कि कार्नेगी के अध्ययन में कहा गया है, "जब विदेश नीति की बात आती है, तो कुछ ब्रिटिश भारतीय यूके-भारत संबंधों को एक शीर्ष राजनीतिक मुद्दे के रूप में देखते हैं… (वे) यूके-भारत संबंधों के प्रबंधन में किसी भी पक्ष को लाभ के साथ नहीं समझते हैं."
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में आज से भारतवंशी का राज, दो सदी में सबसे युवा पीएम होंगे ऋषि सुनक